(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'लक्षद्वीप में टूरिस्ट बढ़ने से मालदीव को नुकसान नहीं...फायदा होगा', भारत से विवाद के बीच दावा
सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप और मालदीव के बीच खूबसूरती को लेकर तुलना की जा रही है. इसी के साथ BoycottMaldives भी ट्रेंड कर रहा है. भारत में कई लोगों ने अपनी मालदीव यात्रा भी रद्द कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर मालदीव के नेताओं द्वारा अपमानजनक बयान देने के मामले में तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया. मालदीव की सरकार ने इन मंत्रियों के बयान को निजी बताते हुए ये कार्रवाई की. पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के बाद लोग इसकी तुलना मालदीव से करने लगे. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ने से मालदीव को नुकसान होगा. हालांकि, विवाद के बीच मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (MATATO) ने इसके उलट दावा किया है.
मालदीव की मीडिया sun.mv की रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (Maldives Association of Travel Agents and Tour Operators) का कहना है कि भारत के लक्षद्वीप के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने और बढ़ावा देने के प्रयासों का मालदीव के पर्यटन उद्योग पर कोई अपेक्षित प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
भारत और मालदीव के बीच शुरू हुआ विवाद
दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले दिनों लक्षद्वीप की यात्रा की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं और भारतीयों से इस केंद्रशासित राज्य को अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल करने की अपील की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया था कि यह मालदीव के लिए झटका होगा.
सोशल मीडिया पर भारतीयों द्वारा इस दावे से भड़के मालदीव के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की यात्रा का मजाक उड़ाया था और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा. कई बड़ी हस्तियों और यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने अपनी मालदीव यात्रा रद्द कर दी है.
दोनों क्षेत्रों में अवसर होंगे पैदा- MATATO
MATATO ने विवादित बयान देने वाले नेताओं की निंदा की. मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि लक्षद्वीप द्वीप के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने और बढ़ावा देने के प्रयासों का मालदीव के पर्यटन उद्योग पर कोई स्पष्ट नकारात्मक प्रभाव नहीं है, ऐसा विकास मालदीव के पर्यटन के लिए पूरक साबित होगा, जिससे दोनों क्षेत्रों के लिए अवसर पैदा होंगे.
MATATO ने अपने बयान में कहा गया है, ''दोनों जगहों के बीच तालमेल यात्रियों के लिए समग्र आकर्षण को बढ़ा सकता है और इस जीवंत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र का पता लगाने के लिए अधिक क्रूज लाइनर्स को प्रोत्साहित कर सकता है.'' MATATO ने दक्षिण एशियाई पड़ोसियों समेत सभी देशों के साथ सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक प्रयास और खुला संचार आवश्यक है.
BoycottMaldives से टेंशन में मालदीव के पूर्व मंत्री, बोले- हमारी अर्थव्यवस्था की टूट जाएगी कमर, उबरना मुश्किल
भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी पर गई मालदीव के 3 मंत्रियों की कुर्सी, जानिए कौन हैं 'जहर' उगलने वाले ये नेता