नोएडा: नोएडा में दबंग युवकों के हौंसले बुलंद हैं. सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसायटी में देर रात दबंग शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया.  हंगामा कर रहे इन युवकों ने एक गार्ड के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी की.


सोसायटी के गेट 1 पर रहने वाले बैचलर किरायेदारों द्वारा यह हंगामा, तोड़फोड़, गार्डों से मारपीट की गई. दरअसल बीती रात करीब 1:30 बजे 2 कारें बहुत तेज गति से सोसाइटी के अंदर से आ रही थीं. गार्ड्स ने कार को रुकने का इशारा किया तो उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया. यह पूरी घटना सोसायटी के कैमरे में कैद हो गई हैं.


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक सोसायटी के गेट पर बाइक और सामान के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं. घटना के दौरान उनके साथ एक लड़की भी मौजूद है. एक युवक बाइक को डंडे से दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, नशे की हालत में बाइक पर बैठता है और बाइक के साथ नीचे गिर जाता है. युवकों ने गार्ड के साथ भी मारपीट की. उपद्रवियों ने गार्ड का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.


पुलिस में इन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


चीन ने किया भारत पर साइबर अटैक, इंडियन साइबर स्पेस में 40 हजार से ज्यादा बार हुए हमले