नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर 'बॉयज लॉकर रूम' नाम से चैट ग्रुप बनाकर छात्रों द्वारा लड़कियों की अश्लील फोटो शेयर की जाती थी. 'बॉयज लॉकर रूम' चैट ग्रुप मामले में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया है. साथ ही इस चैट ग्रुप से जुड़े अन्य स्टूडेंट्स की पहचान भी की जा चुकी है. ये सभी स्टूडेंट्स दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले हैं. इस मामले के सामने आने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है.


बच्चों के दोस्त बनें अभिभावक
अक्सर देखना को मिलता है जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ने लगती है बच्चा माता-पिता से थोड़ी दूरी बनाने लगता है. उसे दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगने लगता है. ऐसे बदलाव आना गलत नहीं है. ऐसे समय में माता-पिता को बच्चों के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करना चाहिए. ताकि बच्चे अपनी हर बात खुलकर माता-पिता से कह सकें. बच्चों को अधिक समय के लिए अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. साथ ही अभिभावकों को बच्चों के स्मार्टफोन पर नजर रखनी चाहिए.


इंस्टाग्राम ने डिलीट की चैट
इंस्टाग्राम ने चैट को हटा लिया है. इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. बयान नें आगे कहा गया कि यूजर्स को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए. हमनें चैट को हटा लिया है.


बता दें कि स्कूली छात्रों द्वारा इंस्टाग्राम पर चैट ग्रुप 'बॉयज लॉकर रूम' क्रिएट किया गया था. ग्रुप चलाने वाले लड़के 16 से 18 साल के बीच बताए जा रहे हैं. ये लड़के लड़कियों की फोटो ग्रुप में शेयर करते थे और इन फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे. इस पूरे मामले का खुलासा दक्षिणी दिल्ली की एक लड़की ने किया. लड़की ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम 'बॉयज लॉकर रूम' है, जहां कम उम्र लड़कियों की तस्वीरों शेयर की जाती हैं और उनपर भद्दे कमेंट किए जाते हैं.


ये भी पढ़ें:


जब इस करीबी दोस्त को ऋषि कपूर ने रोते हुए कहा था- अच्छी खबर नहीं है यार, मुझे कैंसर हो गया है


Lockdown के बीच KBC की शूटिंग पर अमिताभ की सफाई, कहा- हां मैंने काम किया है, इससे परेशानी है तो अपने तक रखें