नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने गुरूवार को 56th-59th कॉमन कम्बाइन मेन (लिखित) कंपीटिटिव एग्जामिनेशन के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा 8 जुलाई से 30 जुलाई 2016 के बीच और 13 नवंबर 2016 को आयोजित की गई थी. 1933 सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.


इंटरव्यू की जानकारी जल्द ही बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. बता दें कि इंटरव्यू की जानकारी पोस्ट के जरिए कैंडिडेट्स को नहीं भेजी जाएगी. इसलिए कैंडिडेट्स लगातार कमीशन की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


बीपीएससी की 56th-59th कॉमन कम्बाइन मेन कंपीटिटिव एग्जामिनेशन के जरिए कुल 736 सीटों को भरा जाना है.


ऐसे करें अपना BPSC mains result चेक


-बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-वहां मौजूद link ‘Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination’ पर क्लिक करें.
-क्लिक करते ही एक पीडीएफ खुलेगा, वहां सफल कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर के मुताबिक अपना रिजल्ट देख सकते हैं.