नई दिल्ली: आध्यात्मिक संस्थान ब्रह्मकुमारी की राजयोगिनी दादी जानकी का गुरुवार देर रात 104 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले दो महीने से सांस और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं. उनके निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संवेदना व्यक्त की है.


आडवाणी ने बयान जारी कर कहा, ''मैं दादी जानकी की मृत्यु की खबर सुनकर काफी दुखी हूं.'' उन्होंने कहा, ''दादी जानकी सम्मानित धर्म गुरू थीं जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और मानवता की भलाई सहित विश्व शांति के लिए काम किया.''


आडवाणी ने दादी जानकी से अपनी पुरानी मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''दादी जानकी से मेरा लंबे समय से जुड़ाव था और मैंने कई साल पहले माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी सेंटर में उनसे मुलाकात की थी.''


राजयोगिनी दादी जानकी का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी संस्थान के मुख्यालय स्थित शांति वन परिसर में आज किया जायेगा. दादी जानकी का जन्म एक जनवरी 1916 को पाकिस्तान के हैदराबाद के सिंध प्रांत में हुआ था. 21 वर्ष की आयु में उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुना. उन्होंने 140 देशों में 140 सेवा केंद्र स्थापित किये.