गुवाहाटी: बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी में मोटरचालित देसी नाव के पलटने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गयी जबकि 11 लोग अभी भी लापता हैं. नाव पर कुल 36 लोग सवार थे. स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) कर्मियों को अब तक एक शव मिल चुका है. बचाव अभियान जारी है.


कामरूप के उपायुक्त कमल कुमार वैश्य ने बताया कि 10 लोगों को बचा लिया गया जबकि 12 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि नाव के इंजन में खराबी आने से ये हादसा हुआ. दोपहर करीब दो बजे अश्वाकलांता मंदिर के किनारे नाव एक चट्टान से टकरा गई थी. नाव पर क्षमता से अधिक भार था. इस पर 18 मोटरसाइकिलें भी थीं. यात्रियों में कई महिलाएं और बच्चे भी थे.








इस हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस हादसे के बारे में उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है.