एक्सप्लोरर
Advertisement
चुनौती: चोटी काटने की घटना को दैवीय शक्ति साबित करने पर मिलेंगे एक करोड़
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तर्कशील सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंघपुरा ने इन घटनाओं को झूठा, मनोरोग से पीड़ित महिलाओं का वहम और अफवाह बताया है.
नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों से लगातार महिलाओं की चोटी काटे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. लगातार फैल रही अफवाहों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में काम करने वाली एक संस्था ने वारदातों के पीछे दैवीय शक्ति का हाथ साबिक करने पर एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है.
नहीं सुलझा चोटी काटने का रहस्य: 5 राज्यों में 100 मामलों के बाद लोगों में डर
हरियाणा और पंजाब में सक्रिय इस सोसायटी का नाम तर्कशील सोसायटी है. इस सोसायटी ने आज एलान किया है कि अगर चोटी कटने की घटना के पीछे कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति का हाथ साबित कर दे तो उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये सोसायटी अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाती है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तर्कशील सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंघपुरा ने इन घटनाओं को झूठा, मनोरोग से पीड़ित महिलाओं का वहम और अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि इन घटनाओं के पीछे दैवीय शक्तियों का हाथ है तो सोसायटी उसे एक करोड़ रुपए का ईनाम देगी.
यूपी के डीजीपी ने जारी की एडवाइजरी
लगातार फैल रही इस अफवाह पर अब यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने एडवाइजरी जारी की है, डीजीपी ने कहा है कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को बताएं और कानून हाथ में ना लें. इस कृत्य में कोई संगठित गैंग संलिप्त नहीं है. जनपदीय पुलिस अधिकारी ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चितें करेंगे.
अबतक हो चुकी हैं 100 से ज्यादा घटनाएं
बता दें कि देश के पांच राज्यों में चोटी कटने की 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दिल्ली-एनसीआर में कल रात एक और चोटी कटने की वारदात सामने आई. गाजियाबाद के लोनी इलाके में 11 साल की लड़की की चोटी कट गई. लड़की का दावा है कि एक बिल्ली ने उसकी चोटी काट दी.
इलाहाबाद के फूलपुर में सामने आए तीन नए मामले
चोटी कटने की घटना अब तक दिल्ली एनसीआर या पश्चिमी यूपी में हो रही थीं लेकिन अब ये मामला इलाहाबाद तक पहुंच गया है. कल इलाहाबाद के फूलपुर में चोटी कटने के 3 मामले सामने आए. जिसमें दो छात्राएं हैं. वहीं, हरियाणा में चोटी कटने के 30 से ज्यादा किस्से सामने आ चुके हैं. चोटी कटने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. लोग अपनी नींद खराब करके रात रातभर जाग कर पहरा देने को मजबूर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion