Garden Galleria Mall Murder Case: नोएडा के गार्डन गैलेरिया म़ॉल में हुई ब्रजेश राय की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. ब्रजेश राय की पत्नी पूजा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ब्रजेश के फोन के साथ छेड़छाड़ की गई है. उनके फोन से कई चीजें डिलीट कर दी गईं और फोन जब पूजा को मिला तो वो फ्लाइट मोड पर था. पूजा का कहना है कि ब्रजेश लड़ाई-झगड़े से दूर रहते थे और कानून के मुताबिक काम करने में विश्वास रखते थे.


 






ब्रजेश की पत्नी का दावा, फोन के साथ हुई है छेड़छाड़


उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ब्रजेश का फोन जब उनके हाथ में आया तो उन्होंने इसे चेक किया जिसमें बहुत सी चीजें गायब मिलीं. पूजा ने एबीपी से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने ब्रजेश की हत्या से पहले उन्हें फोन किया था जिसकी डिटेल भी फोन में नहीं है. यहां तक कि कई वीडियो भी फोन से गायब हैं. पूजा ने बताया कि जिस रात ब्रजेश राय की हत्या हुई उस रात उनके साथ 6 लोग थे लेकिन चोट सिर्फ उनके पति को लगी. बाकी लोग सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि ब्रजेश के साथ रहे लोगों ने कुछ नहीं बताया है कि आखिर ये घटना घटी क्यों...इसके पीछे की वजह क्या रही.


पब के बाहर का सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज


हत्या से जुड़े मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये फुटेज मॉल के पब के बाहर का बताया जा रहा है. इस फुटेज में ब्रजेश राय बाउंसर के साथ हुई हाथापाई का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बाउंसर उन्हें खींचकर दूर ले जाते हैं. इस फुटेज में कई लोग एक साथ देखे जा सकते हैं. साथ ही हाथापाई भी होते हुए देखा जा सकता है. हालांकि पुलिस को अभी तक पब के अंदर का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है, जिससे चीजें और साफ हो सकतीं थीं. कहा जा रहा है कि विवाद तो पब के अंदर ही शुरू हुआ था जो बाहर गैलरी तक पहुंच गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में वारदात के दिन पब के अंदर क्या हुआ था इसकी छानबीन कर रही है.


आपको बता दें कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन पब में परचेज मैनेजर ब्रजेश राय की पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि ब्रजेश राय की हत्या बिल को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है. इस पूरे घटनाक्रम में 9 आरोपी शामिल थे.


ये भी पढ़ें:v Noida: गार्डन गैलेरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 'लॉस्ट लेमन बार' का लाइसेंस सस्पेंड


ये भी पढ़ें: Greater Noida Murder: वारदात से पहले दो बच्चों को छोड़ा ननिहाल, रात में पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या