ब्रासीलिया: ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.  पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच यहां ‘‘शानदार बैठक’’ हुई, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने पीएम मोदी को अपने-अपने देश आने का न्योता दिया.


 एक महीने के अंतराल में मोदी-जिनपिंग की दूसरी मुलाकात


सम्मेलन में पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकत की. एक महीने के अंतराल में दोनों देशों के नेताओं की ये दूसरी मुलाकात है. मुलाकात में शी जिनपिंग ने अगले साल अनौपचारिक बैठक के लिए पीएम मोदी को चीन आने का न्योता दिया है. ब्रासीलिया में दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब महज कुछ दिन पहले ही भारत ने चीन समर्थित क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) से नहीं जुड़ने का फैसला किया.


पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दो अनौपचारिक बैठकें हो चुकी हैं. हाल ही में दोनों नेता तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मिले थे. अगले साल फिर चीन में बैठक होगी, लेकिन उसकी तारीख क्या होगी ये अभी तय नहीं है.


ब्रिक्स बिजनेस फोरम: पीएम मोदी ने दिया कारोबार बढ़ाने का मंत्र, कहा- भारत दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्था


पुतिन ने भी दिया पीएम मोदी को रूस आने का न्योता


इससे बाद पीएम मोदी ने ब्रिक्स से इतर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की. पुतिन ने पीएम मोदी को अगले साल मई में होने वाले एनुवल विक्ट्री डे के समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया. मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि ‘लगातार बैठकों ने हमारे संबंधों को मजबूत किया है.’ मोदी ने कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार हो रहा है. आपने मुझे मई में विजय दिवस समारोह के लिए रूस की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया है. मैं उसका बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे एक बार फिर आपसे मिलने का मौका मिलेगा.’’ मोदी ने कहा कि भारत और रूस व्यापार, सुरक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में व्यापक सहयोग कर रहे हैं. हमारे देशों के लोगों को नजदीकी द्विपक्षीय संबंधों से लाभ होगा.’’


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में गतिरोध पर अमित शाह का पहला बयान, कहा- शिवसेना की 50-50 की मांग गलत


In Depth: सबरीमाला मंदिर दूसरे मंदिरों से कितना अलग है, कौन हैं भगवान अयप्पा ?


Birthday: नेता बनने के लिए पढ़ा-लिखा होना चाहिए या नहीं, जानिए, क्या थी इस पर नेहरू की राय


Flipkart बिग मोबाइल बोनांजा सेल आज से शुरू, iPhone से Vivo तक के फोन पर भारी छूट