Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज निधन (Death) हो गया. झुनझुनवाला को शेयर मार्केट (Share Market) के दिग्गजों में शुमार किया जाता था. झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में अंतिम सांस ली है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रशासन ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की वजह का खुलासा भी कर दिया है. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने मीडिया से बात-चीत करते हुए बताया कि 'उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ जो उनकी मौत का कारण बना. वह क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थे, क्रोनिक डायलिसिस पर थे और अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे थे. वह मधुमेह के रोगी थे और हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई थी.'
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था. फोर्ब्स की 2021 की सूची के मुताबिक वो भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.उन्हें भारतीय बाजारों का बिग बुल भी कहा जाता था. अपनी कॉलेज लाइफ के समय उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की शुरुआत की. मात्र 5,000 रुपये की पूंजी के साथ निवेश की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला देखते ही देखते बिग बुल के नाम से फेमस हो गए.
बचपन में पिता से मिली कारोबारी समझ
राकेश झुनझुनवाला को अपने पिता से बचपन में ही कारोबारी समझ के गुर सीखने को मिले थे. बिग बुल के पिता एक आयकर अधिकारी भी थे. झुनझुनवाला ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता हमेशा उन्हें ये समझाते रहते थे कि कैसे खबरों का असर शेयर बाजार को प्रभावित करता है. साल 1985 में पहली बार झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में दांव लगाए थे. ये वो वक्त था जब वह सिडनहैम कॉलेज में पढाई करते थे. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की और शेयर बाजार में निवेश करने और बारीकियां समझने में जुट गए थे.
पीएम मोदी, शाह, सहित राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख
पीएम मोदी (PM Modi) ने राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ''राकेश झुनझुनवाला कभी हार न मानने वाले थे, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. भारत की तरक्की के लिए वह बहुत जज्बाती थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति.'' गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट में लिखा, ''राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.'' वहीं नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लिखा, ''एक बहुत अच्छे निवेशक, व्यापारी और व्यापार धुरंधर राकेश झुनझुनवाला के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. वह भारत की विकास गाथा का हिस्सा रहे हैं और उभरते हुए निवेशकों के लिए एक प्रेरणा हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, शांति.''
यह भी पढ़ें