Breaking News LIVE: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Breaking News LIVE 29 July Updates: संसद के मानसून सत्र से लेकर देश और दुनिया से जुड़ी ऐसी ही हर बड़ी खबर की जानकारी आपको इस लाइव ब्लॉग ब्रेकिंग न्यूज़ में मिलेगी.

ABP Live Last Updated: 29 Jul 2022 03:28 PM
प्रवीण नेत्तार हत्या मामला

कर्नाटक में आठ दिनों के भीतर तीन हत्याओं को देखते हुए दबाव में आई कर्नाटक सरकार ने बीजेपी की जिला युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तार हत्या मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया है.

भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को भी भारी हंगामा देखने को मिला. इसके बाद संसद के दोनों सदनों को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के मानसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक बार फिर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

अपना पद छोड़ें अधीर रंजन चौधरी - रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि, अधीर रंजन चौधरी का नाम है अधीर लेकिन उनका दिमाग हो गया है बधीर. वे अपना दिमाग इसी तरह चलाते हैं जिससे पूरे देश का अपमान होता है. राष्ट्रपति पद का उन्होंने अपमान किया है. राष्ट्रपति महिला का उन्होंने अपमान किया है. उनको अपना पद छोड़ना चाहिए. 

माफी के बावजूद हंगामा क्यों? - खड़गे

राष्ट्रपति विवाद को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ये सरासर भाजपा की गलती है, उन्होंने (अधीर रंजन चौधरी) माफी मांग ली है, उन्होंने कहा है कि वे बंगाली हैं और उन्हें की थोड़ी दिक्कत होती है. इसके बावजूद भी आप हंगामा कर रहे हैं, ये शर्म की बात है, आप सोनिया गांधी को इसमें घसीट रहे हैं. 

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE 29 July Updates: संसद का मानसून सत्र जारी है, लेकिन सत्र के शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति पर दिए बयान ने बैकफायर करने का काम कर दिया. बीजेपी अब कांग्रेस को जमकर निशाने पर ले रही है. इस मामले में अधीर रंजन चौधरी माफी भी मांग चुके हैं, उन्होंने कहा है कि वो खुद राष्ट्रपति मुर्मू से मिलकर माफी मांगेंगे. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी लगातार चौधरी पर हमलावर है. 


वहीं संसद सत्र के दौरान नारेबाजी और वेल में जाने को लेकर कई सांसदों को निलंबित किया गया है. जिसके बाद संसद परिसर में निलंबित सांसद 50 घंटे के धरने पर बठ गए हैं. संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को 3 अगस्त 11.30 बजे पेश होने को कहा है, आयोग ने सोनिया गांधी से भी कहा है कि इस मामले में अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.


ईडी के निशाने पर टीएमसी नेता
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक और मंत्री ईडी के रडार पर हैं. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद अब शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर बाकी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को आज फिर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है, इससे पहले बुधवार 27 जुलाई को भट्टाचार्य ईडी के सामने पेश हुए थे. उनसे ईडी ने 13 घंटों से ज्यादा तक की पूछताछ की थी. ईडी स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.