Breaking News Live: ओडिशा में नवीन पटनायक के नए मंत्रियों ने ली शपथ, जानें किसे मिली मंत्रीमंडल में जगह

Breaking News LIVE 5th June Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. दिनभर के तमाम बड़े अपडेट्स आपको यहां पढ़ने को मिलेंगे.

ABP Live Last Updated: 05 Jun 2022 12:54 PM
ओडिशा में नए मंत्रियों ने ली शपथ

सीएम नवीन पटनायक की उपस्थिति में लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में कन्वेंशन सेंटर में 21 मंत्रियों- 13 कैबिनेट और 8 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों ने शपथ ली.

सरकार से कश्मीर नहीं संभल रहा- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इनसे कश्मीर नहीं संभलता, इनको सिर्फ गंदी राजनीति करने आती है. कश्मीर में लगातार और तेजी से हो रही टारगेट किलिंग से पूरा देश दुखी है. एक एक भारतवासी मे मन में चिंता और दुख है. कश्मीरी पंडित जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार से बस एक ही चीज़ मांग रहे है कि, इन कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा दे दी जाए. सीएम ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, कितनी मीटिंग करोगे, अब एक्शन चाहिए, देश को प्लान बताओ. वहीं, सीएम ने अंत में अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि, मैं पाकिस्तान को भी ललकारना चाहता हूं, छिछोरी हरकतें मत करो, कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा.

कश्मीर पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा- सीएम अरविंद केजरीवाल

कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कश्मीरी पंडितों को चुन चुन के मारा जा रहा है. कश्मीर में एक बार फिर हालात 1990 जैसे बन गए हैं. काश्मीर पंडित एक बार फिर घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. एक बार 90 में ऐसा हुआ था और अब फिर ऐसा हो रहा है. सीएम ने आगे कहा कि कश्मीर पंडितों का नर संहार हो रहा है, उनको आवाज उठाने नहीं दिया जा रहा. वो अपनी आवाज़ उठाने के लिए बाहर आती है तो बीजेपी सरकार उन्हें घरों के अंदर बंद करवा देती है.

अयोध्या जाएंगे आदित्य ठाकरे

देश में अलग-अलग जगह चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या का दौरा करेंगे. शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ये जानकारी दी है. वहीं, आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि ये दौरा किसी एजेंडे के तहत नहीं है. किसी प्रकार का राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश नहीं की जा रही. 

कानपुर हिंसा मामले में अब तक 29 गिरफ्तार

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने एपीबी न्यूज को बताया अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को लेकर कह कि इसके खिलाफ कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं जिसमें 6 पुराने हैं तो वहीं 3 नए हैं.

24 घंटे में कोरोना के 4270 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,270  नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,619 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है.

टारगेट किलिंग के खिलाफ जंतर-मंतर पर AAP का प्रदर्शन

कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं ने कश्मीरी पंडित, मजदूर, बाहरी निवासियों में खौफ पैदा कर दिया है. लगातार सामने आ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की देशभर में निंदा हो रही है. वहीं राजनीतिक दल केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. 

अमित शाह ने दी सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मोदी जी के मार्गदर्शन में आपने जिस प्रकार उत्तरप्रदेश को गुंडाराज व माफियाराज से मुक्त कर विकासोन्मुख शासन दिया है उससे प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान बना रहा है. आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं."





ओडिशा में नए मंत्री लेंगे शपथ

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. शनिवार को ओडिशा सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. फिलहाल आज सुबह 12 बजे के करीब ओडिशा में नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जाएगी. बताया जा रहा है कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने एक साथ एक ही बार में अपने कार्यालय से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल ओडिशा के नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह का आयोजन भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के नए सम्मेलन केंद्र में किया जाएगा.

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने चुनाव लड़ने की अफवाहों का किया खंडन

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में बीती 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अपने बेटे की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है. इसी बीच अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं या फिर आने वाले समय में चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसके मद्देनजर सिद्धू के पिता ने चुनाव लड़ने और राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की किसी भी खबर का खंडर करते हुए इसे अफवाह बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर इस बात की जानकारी देते हुए लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है.

देश के कई हिस्सों में 'लू' का प्रकोप

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से लू चलने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली में शनिवार को 'लू'  चलने के कारण गर्मी का प्रकोप और बढ़ गया और फिलहाल इससे राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगेशपुर सबसे गर्म स्थान रहा और यहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के आधार स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को 42.2 डिग्री सेल्सियस जबकि गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस रहा था.

टारगेट किलिंग के डर से खीर भवानी मंदिर के दर्शन नहीं करेंगे कई कश्मीरी पंडित

कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं तेजी से देखने को मिल रही हैं. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच कश्मीरी पंडित हर साल आयोजित होने वाली खीर भवानी मंदिर (Kheer Bhawani Temple) के मेले और दर्शन के आज रवाना होंगे तो वहीं कई संगठनों ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि हालात 1990 से ज्यादा बदतर हो गए हैं.

टारगेट किलिंग पर भूपेश बघेल बोले- आतंकियों के खिलाफ फेल हुई रणनीति

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ केंद्र सरकार की अपनाई गई रणनीति पूरी तरह फेल साबित हो रही है, जिसके कारण कश्मीर में मासूम लोगों को आतंकियों की गोलियां का निशाना बनना पड़ रहा है. भूपेश बघेल के अनुसार आतंकी पहले कश्मीरी पंडितों को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे थे, वहीं अब प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों के हमले आम हो गए हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री यहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे. मिट्टी बचाओ आंदोलन' मिट्टी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए जागरुक दायित्व कायम करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है.

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE 5th June Updates: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री यहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे. मिट्टी बचाओ आंदोलन' मिट्टी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए जागरुक दायित्व कायम करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है.


सद्गुरु ने मार्च 2022 में इस आंदोलन की शुरुआत की थी, जिन्होंने 27 देशों से होकर 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी. आज 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी भारत में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के प्रति साझा चिंताओं और प्रतिबद्धता को दर्शाने का काम करेगी. 


सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा...


पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की पंजाब (Punjab) में बीती 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. इसके बाद से पंजाब की सियासत काफी गर्मा गई है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के समर्थक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं अपने बेटे की मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के माता-पिता ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान परिवार ने अपने बेटे की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है. इसी बीच अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं या फिर आने वाले समय में चुनाव लड़ सकते हैं.


ओडिशा के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल


ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने मंत्रिमंडल (Cabinet) में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. शनिवार को ओडिशा सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. फिलहाल आज सुबह 12 बजे के करीब ओडिशा में नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जाएगी.


बताया जा रहा है कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने एक साथ एक ही बार में अपने कार्यालय से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल ओडिशा के नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह का आयोजन भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के नए सम्मेलन केंद्र में किया जाएगा.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.