UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू
Breaking News LIVE 6th June Updates: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है. अरविंद केजरीवाल गुजरात के मेहसाणा का दौरा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के प्रवास पर आज मथुरा पहुंचेंगे.
LIVE

Background
Breaking News LIVE 6th June Updates: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर आज अमृतसर में विभिन्न बाजारों, सड़कों और वाहनों पर दल खालसा द्वारा होर्डिंग्स, पोस्टर लगाए गए हैं. दल खालसा ने शहरवासियों से अमृतसर बंद में सहयोग करने का आग्रह किया. बंद के दौरान चिकित्सा सेवाएं चालू रहेंगी और यातायात जारी रहेगा. दल खालसा नेता कंवर पाल सिंह बिट्टू और प्रवक्ता परमजीत सिंह मंड ने कहा कि 5 मार्च को अमृतसर बंद का मकसद जून 1984 के शहीदों को याद करना और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना था. दल खालसा नेताओं ने भी अमृतसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की निंदा की और कहा कि 6 जून को आने वाले तीर्थयात्रियों को डराने-धमकाने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. साथ ही ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए सिखों की आत्मिक शांति के लिए शनिवार से श्री अकाल तख्त साहिब पर श्री अखंड साहिब पाठ की शुरुआत कर दी गई है, जिसका भोग सोमवार घल्लूघारा दिवस पर डाला जाएगा. इसमें भी पूरी दुनिया से सिख संगत पहुंचेगी.
केजरीवाल आज गुजरात के मेहसाणा का दौरा करेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के दौरे पर आएंगे, जहां वह मेहसाणा में एक रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा या
पीएम नरेन्द्र मोदी आज वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री आज सुबह 10.30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे.
दो दिन के प्रवास पर आज मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की दूसरी बार बागडोर संभालने के बाद पहली बार आज मथुरा आ रहे हैं. पहले कार्यकाल में सीएम योगी यहां पर 24 बार आए थे. इस बार दो दिन के मथुरा प्रवास पर आ रहे हैं. आज वृंदावन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 7 जून को दोपहर बाद मथुरा से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. आज शाम 7:15 - रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे. रात 8:10 बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. रात 8:40 पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे. उसके बाद मथुरा के बैटरी विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में सीएम योगी रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन मंगलवार प्रातः 8: 15 श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा अर्चना करेंगे. तदोपरांत 8.45 महावन स्थित रसखान समाधि स्थल पर भ्रमण करेंगे.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
विवादों में घिरे ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर वोटिंग शुरू हो गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (Voting) के तुरंत बाद गिनती की जाएगी और नतीजों की घोषणा की जाएगी.
इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी की एक समिति के अध्यक्ष ने जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा की थी. समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा. ब्रैडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ अविश्वास मत के लिए संसदीय दल के आवश्यक 15 प्रतिशत वोट हासिल हो गए हैं.
लारेंस बिश्नोई का शार्पशूटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में काला जठेड़ी गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है. वह जेल में रहते हुए ही मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था और उसी से रंगदारी का धंधा चला रहा था. पुलिस ने एक आई फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है.
जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिक ने एक आतंकवादी को किया ढ़ेर
पुलिस महानिरीक्षक (IGP) कश्मीर ने बताया कि भारतीय सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मारा गिराया है. मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. वहीं सेना द्वारा किए गए घेराबंदी से 2 एफटी और एक स्थानीय आतंकवादी भाग निकले. IGP ने बताया कि फिलहाल उनकी तलाशी चल रही है.
मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. वहीं उसके पास से एक एके राइफल, 5 मैगजीन सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है.
सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में दोषी वलीउल्ला को फांसी की सजा
वाराणसी (Varanasi) में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस (Serial Bomb Blast) में गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला एवं सत्र अदालत ने आरोपी वलीउल्ला (Waliullah) को फांसी और उम्र कैद की सजा सुनाई है. सरकारी वकील रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि संकटमोचन मंदिर धमाके मामले में फांसी की सजा के साथ 2 लाख 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
दिल्ली में शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में दिल्ली में 100 नए मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने जा रही है. इन मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन क्लीनिकों की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए, जिससे कि आम जनता इसका लाभ उठा सकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
