Breaking News Highlights: ASEAN देशों के साथ भारत करेगा विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी
Breaking News Live 9th June 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम की बड़ी खबरें सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे.
LIVE
![Breaking News Highlights: ASEAN देशों के साथ भारत करेगा विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी Breaking News Highlights: ASEAN देशों के साथ भारत करेगा विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/334e2437b50908c9426b36eca342bb0d_original.jpeg)
Background
Breaking News Live 9th June 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ऐतिहासिक इमारत क़ुतुब मीनार (Qutub Minar) के परिसर में रखी मूर्तियों की पूजा को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) आज अपना फैसला सुना सकती है. दरअसल साकेत कोर्ट में दायर एक मुकदमे में दिल्ली की निचली अदालत को कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई करने और इस पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.
वहीं साकेत कोर्ट की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला 9 जुन तक के लिए सुरक्षित रखा था. जिस पर आज साकेत कोर्ट अपना फैसला दे सकती है. इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने मामले कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.
पैंगबर मोहम्मद विवादित टिप्पणी
पैंगबर मोहम्मद (Prophet Mohamamd) पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पक्ष और विपक्ष में अलग-अलग बयानबाजी और प्रदर्शन चल रहे हैं. आज असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएस (AIMIM) नूपुर और नवीन जिंदल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी तो वहीं हिंदू महासभा नुपूर शर्मा के समर्थन में लखनऊ में पैदल मार्च निकालेगी.
मूसेवाला मर्डर केस
पुणे पुलिस (Pune Police) गिरफ्त में आया सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) उन शातिर शूटर्स (Sharp Shooter) में शामिल है जिनके नाम का खुलासा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो दिन पहले मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder Case) में किया था. महाकाल की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज मकोका के केस (Makoka Case) में हुई है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सौरभ महाकाल संतोष यादव गैंग (Santosh Yadav Gang) का सदस्य है. संतोष यादव पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. महाकाल का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी है और उसपर राजस्थान में भी कुछ केस दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई 20 जून तक पुलिस रिमांड में है और अब पंजाब पुलिस भी उसके साथ पूछताछ करेगी.
कोयला घोटाले में CBI ने TMC विधायक को किया तलब
CBI ने कथित कोयला घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए TMC विधायक शौकत मोल्ला को तलब किया है. CBI ने मोल्ला को 15 जून को केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश होने को कहा है.
पहला T-20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 212 रनों का लक्ष्य
पहला T-20: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले T-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 622 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 622 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी में 537 ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 2,813 नए मामले
गुरुवार को महाराष्ट्र में 2,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 1047 मरीज ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है.
पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज, पंजाब CM आवास में घुसकर किया था हंगामा
पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर पंजाब CM आवास में घुसकर हंगामा करने का केस दर्ज हुआ. चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया. CM भगवंत मान के घर बिना टाइम लिए कांग्रेस नेताओं मुलाकात करने पहुंचे थे और फिर हंगामा किया. इस मामले में सेक्टर-3 के थाने में पंजाब कांग्रेस के नेता अभी भी हिरासत में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)