Breaking News Highlights: ASEAN देशों के साथ भारत करेगा विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी

Breaking News Live 9th June 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम की बड़ी खबरें सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे.

ABP Live Last Updated: 09 Jun 2022 08:52 PM
कोयला घोटाले में CBI ने TMC विधायक को किया तलब

CBI ने कथित कोयला घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए TMC विधायक शौकत मोल्ला को तलब किया है. CBI ने मोल्ला को 15 जून को केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश होने को कहा है.

पहला T-20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 212 रनों का लक्ष्य

पहला T-20: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले T-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 622 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 622 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी में 537 ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 2,813 नए मामले

गुरुवार को महाराष्ट्र में 2,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 1047 मरीज ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है.

पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज, पंजाब CM आवास में घुसकर किया था हंगामा

पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर पंजाब CM आवास में घुसकर हंगामा करने का केस दर्ज हुआ. चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया. CM भगवंत मान के घर बिना टाइम लिए कांग्रेस नेताओं मुलाकात करने पहुंचे थे और फिर हंगामा किया. इस मामले में सेक्टर-3 के थाने में पंजाब कांग्रेस के नेता अभी भी हिरासत में हैं. 

भारत करेगा ASEAN-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत ASEAN देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ पर और संवाद संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर 16-17 जून को विशेष ASEAN -भारत विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा. 

निष्कासित भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल को भिवंडी सिटी पुलिस ने समन किया जारी

महाराष्ट्र: ठाणे की भिवंडी सिटी पुलिस ने निष्कासित भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल को 15 जून को उनके सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है. बीजेपी नेता के खिलाफ भिवंडी सिटी पीएस में आईपीसी 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा) है.

गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के लड़के ने की आत्महत्या

मुंबई में एक 16 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि उसकी मां ने उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से मना कर दिया था. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था. उसका शव मलाड और कांदिवली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.

उत्तराखंड में वाहन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के घनसाली-घुट्टू मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि वाहन में 8 लोग सवार थे. 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना का कारण जांच में ही स्पष्ट होगा.

कानपुर पुलिस ने शहर में धारा 144 लगाई

कानपुर पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी है. जुलूस निकालने व भीड़ लगाने पर प्रतिबंध लगाया लगाया है. बीते शुक्रवार यानि 3 जून को हुई हिंसा के बाद ये कदम उठाया गया है.

नवाब मलिक और अनिल देशमुख को कोर्ट ने राज्यसभा चुनाव में वोंटिंग की नहीं दी इजाजत

मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की कल राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने की याचिका को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील ने आदेश की प्रमाणित प्रति जल्द से जल्द मांगी है ताकि वे आज उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकें.

राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की हुई घोषणा

चुनाव आयोग ने कहा कि 15  जून को नोटिफिकेशन जारी करेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है. राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मतदान 18 जुलाई को और मतगणना 21 जुलाई को होगी.

चुनाव आयोग की पीसी

चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटिंग के लिए चुनाव आयोग अपनी तरफ से पेन प्रोवाइड कराएगा और उसी पेन से ही वोटिंग होगी. अगर किसी और के पेन का वो वोटिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो उनका वोट खारिज कर दिया जाएगा. रूल के मुताबिक, वोट संसद भवन और राज्यों की असेंबली में होगा.

चुनाव आयोग की पीसी

चुनाव आयोग राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने काह कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. नामित मेंबर्स (लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की असेंबली) वोटिंग के पार्ट का हिस्सा नहीं हैं.

थोड़ी देर में होगा राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान

चुनाव आयोग भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव कार्यक्रम का आज एलान करेगा. दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है. 

उद्धव ठाकरे की चुनौती को नवनीत राणा ने स्वीकारा

हनुमान चालीसा विवाद मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कश्मीर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने स्वीकार किया है. नवनीत राणा ने चुनौती को स्वाकर करते हुए कहा कि, "कश्मीर भारत का अंग है और अगर सीएम उद्धव ये समझते हैं कि वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना मुश्किल है तो मैं जरूर जाऊंगी और पाठ करूंगी."

'मेरी हत्या के लिए 1 मिलियन डॉलर का इनाम'- नवीन जिंदल

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने को लेकर बीजेपी से निष्कासित किए नेता नवीन जिंदल ने एबीपी न्यूज ने खास बातचीत में कहा कि मेरे परिवार के सोशल अकाउंट को टैग कर धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरी हत्या करने पर इनाम रखा गया है जो मेरी हत्या करेगा उसे 1 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा. मेरा पीछा किया जाता है वीडियो बना लिया जाता है. मानसिक दबाव है पूरे परिवार पर. कल मैं डॉक्टर के पास जा रहा था तो कोई मेरा वीडियो बना रहा था फ़ॉलो कर रहा था.

दिल्ली पुलिस का एक्शन

भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की गई 2 एफआईआर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया गया है. इसमें यति नरसिंहानंद का भी नाम एफआईआर में जोड़ा गया है. ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल हैं, जिनमें पहले ही नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस ने माहौल खराब करने के मामले में जो दो एफआईआर दर्ज की है उस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नोटिस जारी कर उनसे जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही एक अपील भी की है कि ऐसे पोस्ट से बचा जाए जिससे माहौल खराब हो सकता है.

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जुमे की नमाज से पहले बुलाई बड़ी बैठक

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जुमे की नमाज से पहले बड़ी बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, जुमे की नमाज की तैयारियों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है. दोपहर 1 बजे ये बैठक होगी.

हेट मैसेज को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर दर्ज हुई FIR

दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को विभाजनकारी तर्ज पर भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया विश्लेषण के आधार पर उपयुक्त धाराओं के तहत 2 प्राथमिकी दर्ज की हैं. अब जानकारी मिल रही है कि असदुद्दीन ओवैसी का नाम इस एपआईआर में दर्ज है. 





13 जून तक हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रर्वतन निदेशालय ने 13 जून तक हिरासत में ले लिया है. मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था





चेन्नई में कई स्थानों पर NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि आतंकि गतिविधि मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में चेन्नई में कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं.





बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी स्थित प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर पीएम वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. बायोटेक स्टार्टअप का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया गया है. यह दो दिवसीय आयोजन है जो 10 जून को समाप्त होगा. इस एक्सपो का थीम "बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेषआत्मनिर्भर भारत की ओररखा गया है.

क़ुतुब मीनार मामले पर आज अदालत जारी करेगी आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इमारत क़ुतुब मीनार के परिसर में रखी मूर्तियों की पूजा को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है. दरअसल साकेत कोर्ट में दायर एक मुकदमे में दिल्ली की निचली अदालत को कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई करने और इस पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.

जंतर-मंतर पर आज AIMIM का प्रदर्शन

पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के पक्ष और विपक्ष में अलग-अलग बयानबाजी और प्रदर्शन चल रहे हैं. आज असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएस नूपुर और नवीन जिंदल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी तो वहीं हिंदू महासभा नुपूर शर्मा के समर्थन में लखनऊ में पैदल मार्च निकालेगी.

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 9 जून के पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट दिए हैं. हालांकि आज भी वाहन ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. यानी लगातार 19वें दिन  पेट्रोल-डीजल के दाम में ना कोई कटौती की गई है और ना ही कोई बढ़ोतरी की गई है. आखिरी बार केंद्र सरकार ने 21 मई को तेल की कीमत में बदलाव किया था. 

30 जून से शूरू होगी अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर में 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 30 जून से शूरू होने जा रही है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर हर कोई परेशान है, वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रसाशन भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाते नजर आ रही है.

बैकग्राउंड

Breaking News Live 9th June 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ऐतिहासिक इमारत क़ुतुब मीनार (Qutub Minar) के परिसर में रखी मूर्तियों की पूजा को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) आज अपना फैसला सुना सकती है. दरअसल साकेत कोर्ट में दायर एक मुकदमे में दिल्ली की निचली अदालत को कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई करने और इस पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.


वहीं साकेत कोर्ट की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला 9 जुन तक के लिए सुरक्षित रखा था. जिस पर आज साकेत कोर्ट अपना फैसला दे सकती है. इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने मामले कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.


पैंगबर मोहम्मद विवादित टिप्पणी


पैंगबर मोहम्मद (Prophet Mohamamd) पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पक्ष और विपक्ष में अलग-अलग बयानबाजी और प्रदर्शन चल रहे हैं. आज असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएस (AIMIM) नूपुर और नवीन जिंदल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी तो वहीं हिंदू महासभा नुपूर शर्मा के समर्थन में लखनऊ में पैदल मार्च निकालेगी. 


मूसेवाला मर्डर केस


पुणे पुलिस (Pune Police) गिरफ्त में आया सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) उन शातिर शूटर्स (Sharp Shooter) में शामिल है जिनके नाम का खुलासा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो दिन पहले मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder Case) में किया था. महाकाल की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज मकोका के केस (Makoka Case) में हुई है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सौरभ महाकाल संतोष यादव गैंग (Santosh Yadav Gang) का सदस्य है. संतोष यादव पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. महाकाल का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी है और उसपर राजस्थान में भी कुछ केस दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई 20 जून तक पुलिस रिमांड में है और अब पंजाब पुलिस भी उसके साथ पूछताछ करेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.