Breaking News Live: गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, PM मोदी भी हुए शामिल
Breaking News Live Updates 24th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
दिल्ली में हो रही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने पहुंच गए हैं. गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर ये बैठक हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पुष्कर सिंह धामी, हेमंत बिस्व सरमा, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, प्रमोद सावंत, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, देवेंद्र फडणवीस, बिरेन सिंह बसवराज बोम्बई, जयराम ठाकुर मौजूद है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं. बैठक को 2024 की तैयारी के रूप में लिया जा रहा है. इससे पहले ये बैठक बनारस में हुई थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ सालों में हमने 12-13 लाख युवाओं को रोजगार दिलाया और अगले 5 साल के लिए 20 लाख रोजगार का टारगेट है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, दिल्ली को फूड हब बनाया जाएगा.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. 31 साल का शख्स हिमाचल प्रदेश से लौटा जिसके बाद उसे बुखार चढ़ा और धीरे-धीरे मंकी पॉक्स के शरीर में लक्षण देखने को मिले. बताया जा रहा है कि शख्स को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत में आज कोरोना के 20 हजार 279 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस आंकड़े के बाद अब देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 52 हजार 200 हो गए हैं.
नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर कहा, हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक बड़ी उपलब्धि! इन्हें शुभकामनाएं.
नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर जेवलिन थ्रो फेंक कर सिलवर मेडल जीत लिया है. वहीं, नव एंडरसन ने अपने नाम गोल्ड कर लिया है.
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 2-3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
भारत के नीरज चोपड़ा ने 86.37 मीटर का थ्रो हासिल किया जबकि भारत के दूसरे थ्रोअर रोहित यादव ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 78.72 मीटर का थ्रो हासिल किया.
नीरज चोपड़ा ने चौथे थ्रो में 88 मीटर के पार भाला फेंक दिया है जिसके बाद अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे थ्रो में 86.37 मीटर दूर भाला फेंका है. इसके बाद नीरज पांचवें से चौथे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, वन पीटर्स अब भी लगातार पहले नंबर पर चल रहे हैं. उन्होंने अपने पहले थ्रो में 90 के पार भाल्ला फेंका है.
वन पीटर्स ने अपने दूसरे थ्रो में 90.46 मीटर का भाला फेंका है जिसके बाद वो लगातार पहले नंबर चल रहे हैं. नीरज चोपड़ा अब पांचवे नबंर पर आ गए हैं.
वर्ल्ड नंबर वन पीटर्स ने पहले राउंड में 90.21 मीटर फेंका. नीरज चोपड़ा ने दूसरे दौर में 82.39 मीटर भाला फेंका जिसके बाद अब वो चौथे नंबर पर चल रहे हैं.
नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो 82.39 मीटर रहा.
अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हो रहा है. नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के एक और एथलीट रोहित यादव ने भी फाइनल में जगह बनाई है.
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल हो गया है. अब उनके पास दो थ्रो बाकी हैं.
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज वो भारत को गोल्ड दिला सकते हैं. नीरज चोपड़ा अपने पहले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप पदक के लिए लक्ष्य साधेंगे. ओरेगॉन में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल के लिए नीरज मैदान में उतरेंगे. नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी क्योंकि उन्होंने ग्रुप-A में 88.39 मीटर का थ्रो दर्ज किया था, जबकि फाइनल में जगह पक्की करने के लिए 83.50 क्वालीफाइंग मार्क था.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कल हिमाचल दौरा करेंगे. सोलन में पांच हजार से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. पंजाब सीएम भगवंत मान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
झंडा संहिता में सरकार ने बदलाव किया. अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा. साथ ही अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है.
दिल्ली में आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. गुड गवर्नेंस को लेकर बैठक होगी.
कल सुबह सवा दस बजे द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. देश की 15वीं और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज शाम सात बजे देश को संबोधन करेंगे. सोमवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) राष्ट्रपति पद की शपथ ले लेंगी.
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर पूरे देश की निगाहें टिकीं हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज नीरज भारत को गोल्ड दिला सकते हैं. नीरज चोपड़ा अपने पहले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप पदक के लिए लक्ष्य साधेंगे.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 24th July' 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) आज शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बतौर राष्ट्रपति (President) आज रामनाथ कोविंद का आखिरी संबोधन होगा जिसके बाद सोमवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) राष्ट्रपति पद की शपथ ले लेंगी. वहीं, बीते दिन संसद के सेंट्रल हॉल (Central Hall) में हुई विदाई समारोह में रामनाथ कोविंद सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में काम करने की नसीहत देते दिखें.
बता दें, रामनाथ कोविंद आखिरी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई ली. संसद भवन की नई इमारत सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा होने वाला है. माना ये भी जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में संसद की कार्यवाही नई बिल्डिंग में होगी.
मंकीपॉक्स का बढ़ता कहर
दुनियाभर के अधिकतर देशों में अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है. मतलब ये कि WHO अब मंकीपॉक्स के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरे के तौर पर देख रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मंकीपॉक्स ने अब तक कुल 73 देशों के सोलह हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है. जिसमें अब भारत भी शामिल हो गया है. फिलहाल इन दिनों मंकीपॉक्स ने सबसे ज्यादा चिंता ब्रिटेन, कनाडा, स्पेन, पुर्तगाल और अमेरिका जैसे देशों की बढ़ा रखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -