Breaking News Live: दिल्ली राज्य हज समिति का गठन, उपराज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से लिया फैसला

Latest News Update: दिल्ली के कंझावला कांड में छठा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी के कानपुर में एक दिन में हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक से 24 मरीजों की मौत हो गई. हर जरूरी खबर पढ़ें इस लाइव ब्लॉग में..

ABP Live Last Updated: 06 Jan 2023 08:11 PM
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया देश का कैसे हुआ नुकसान

भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मेरा मानना है कि गुणवत्ता हर एक वस्तु को सस्ता करती है कभी महंगा नहीं करती. कई कंपनियां कहती है कि आप गुणवत्ता देखिए. वर्षों वर्षों तक हमने इस बात को स्वीकार नहीं किया और इससे देश का बहुत नुकसान हुआ. 

सम्मेद शिखरजी मुद्दे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मेद शिखरजी मुद्दे पर  कहा कि हम भी इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं, कोई समाधान निकलना चाहिएय केंद्र सरकार की भी यही मंशा लगती है. इस समय हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली में हैं. उनके वापस आने के बाद हम इस पर चर्चा करेंगे. 

दिल्ली राज्य हज समिति का गठन

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से तीन साल की अवधि के लिए दिल्ली राज्य हज समिति का गठन किया है.

मेघालय के लिए TMC ने घोषित किए उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस ने मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर 52 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. राज्य की विधानसभा का कार्यकाल मार्च में पूरा हो रहा है. ऐसे में यहां फरवरी-मार्च में चुनाव हो सकते हैं.

चंदा कोचर की जमानत पर 9 जनवरी को फैसला

ICICI बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में गिरफ्तारी को चुनौती देने और अंतरिम राहत को लेकर चंदा कोचर और दीपक कोचर की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. 9 जनवरी को इस पर फैसला आएगा.

मोदी का ध्यान काम की बजाय चुनाव पर- खड़गे

खड़गे ने कहा मोदी जब से पीएम बने तब से उनका ध्यान काम करने की बजाय केवल चुनाव पर है. कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश करते हैं. एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकारों को गिराते हैं. लोकतंत्र की बात करते हैं और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकारों को गिराते हैं.

पानीपत: राहुल गांधी की सभा

पानीपात में राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, राहुल का साहस और धैर्य देख सब हैरान हैं. लोग कह रहे हैं, एसी गाड़ी में दिखने वाले राहुल पदयात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने युवाओं में साहस और धैर्य बढ़ाया है. लोगों की समस्याओं को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं. लोग महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं.

आप के गुंडों ने दागदार बना दिया- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा आज हम सब बड़े अच्छे काम के लिए गए थे लेकिन आम आदमी पार्टी के गुंडों ने इसे दागदार बना दिया. ये लोग पूरी तैयारी से आए थे. उनके पास ब्लेड जैसी धारदार चीज थी जिससे हमला किया था। कुछ लोग शराब पीकर आए थे. हम लोग वोट करने की ट्रेनिंग दे रहे थे. ये लोग कैसे मारपीट की जाए, कैसे तोड़फोड़ की जाए, इसकी ट्रेनिंग दे रहे थे. आज ताहिर हुसैन जैसे कैरेक्टर दिखाई पड़ रहे थे.

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

एमसीडी में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा और आरपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीनाक्षी लेखी ने कहा आज एक बार फिर नगर निमग सदन में आम आदमी पार्टी की अराजकता देखी गई. लेखी ने कहा एलजी ने अपने अधिकारों का पालन किया, अव्यवस्था करने का काम आम आदमी पार्टी ने किया.

जवानों से मिले रक्षा मंत्री

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पहुंचे हैं. वहां पहुंचकर कार निकोबार स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर सुरक्षा बलों के साथ मुलाकात की.

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला नहीं चढ़ा हत्थे

एयर इंडिया की फ्लाइन में महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. आरोपी शंकर मिश्र को गिरफ्तार करने गई दिल्ली पुलिस मुंबई से खाली हाथ लौट आई. पुलिस को आरोपी मुंबई में नहीं मिला. दिल्ली पुलिस ने वेल्स फार्गो के बेंगलुरु दफ्तर में टीम भेजी है.

भारत-पाक सीमा पर दिखे संदिग्ध, BSF ने की फायरिंग

फाजिल्का के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर फायरिंग हुई है.  सीमावर्ती इलाके के चक अमीर की तरफ कुछ संदिग्धों को देखा गया तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद फाजिल्का पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर विकास के रास्ते पर- शाह

मणिपुर दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने कहा 6 साल होने को आए हैं, कभी मणिपुर को आतंकवाद का सामना नहीं करना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा मणिपुर मोदीजी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. मिशन पूर्वोत्तर पर अमित शाह बोल रहे हैं. 

मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. यह राज्यों के साथ साझेदारी में तेजी से और निरंतर आर्थिक विकास हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है.

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा "चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?"

कंझावला केस: अंजलि के दोस्त नवीन को पुलिस ने बुलाया

कंझावला केस में मृतका अंजलि के दोस्त नवीन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। नवीन से एबीपी न्यूज़ ने थाने के बाहर बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कुछ नहीं कहा. इसके पहले पुलिस ने निधि को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की जानकारी दी थी.

तेलंगाना बीजेपी चीफ के घर के बाहर पुलिस

तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के हैदराबाद घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है. तेलंगाना बीजेपी प्रमुख शुक्रवार को कामरेड्डी में आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार से मिलने जाने वाले थे.

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की रेड

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग शुक्रवार सुबह 24 जगहों पर छापेमारी की है. स्वास्तिक ग्रुप और कुछ दूसरे बिल्डर्स के खिलाफ विभाग की कार्रवाई चल रही है.

MCD में प्रोटेम स्पीकर पर तनातनी

सदन में बीजेपी और आप के पार्षद एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर आप पार्षद हंगामा कर रहे हैं.

मेयर चुनाव के पहले MCD में हंगामा

दिल्ली के मेयर के लिए आज होने वाले दिल्ली के चुनाव से पहले आज जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों के शपथ लेने को लेकर सदन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.

कंझावला केस में दोस्त निधि से पुलिस कर रही पूछताछ

कंझावला एक्सीडेंट केस में दिल्ली पुलिस मृतका अंजलि की दोस्त निधि से पूछताछ कर रही है. इसके पहले निधि की गिरफ्तारी की खबर आ रही थी जिस पर दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

'आप' का बीजेपी-कांग्रेस में डील का आरोप

मेयर चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस में डील होने का आरोप लगाया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा 'कांग्रेस और बीजेपी में डील हुई है. कांग्रेस आज चुनाव से बाहर रहेगी. बदले में बीजेपी ने कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को हज समिति का सदस्य बनाया है.' कांग्रेस ने आज होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. वहीं कांग्रेस ने एक दिन पहले ही ओखला के जाकिर नगर वार्ड से पार्षद नाजिया दानिश को अपना नेता सदन बनाया है.

दिल्ली में न्यूनतम तापपान 1.8 डिग्री

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन ठंड ने रिकॉर्ड बनाया है. साउथवेस्ट दिल्ली के आया नगर में शुक्रवार (6 जनवरी) को तापमान गिरकर 1.8 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में शीतलहर के बीच दिल्ली के आया नगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रहा.

दिल्ली- जेल में फोन मिलने पर 5 सस्पेंड

दिल्ली के मंडोली जेल में मोबाइल फोन मिलने के बाद 5 जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जेल अधिकारियों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में सभी जेलों में सर्च अभियान चलाया गया था जिसमें जेल स्टाफ ने 117 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.

रीवा में मंदिर की गुंबद से टकराकर विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के रीवा में एक मंदिर के गुंबद से टकराकर प्लेन क्रैश हो गया. रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंदिर के गुंबद से टकरा गया. पाल्टन प्रशिक्षण कंपनी का विमान देर रात उड़ान भर रहा था. कोहरे के कारण पायलट को गुंबद नजर नहीं आया और क्रैश हो गया. हादसे में प्लेन में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती. देर रात एक पायलट की मौत हो गई. 

बैकग्राउंड

Latest News Update: दिल्ली के कंझावला हादसा कांड में शुक्रवार (6 जनवरी) को छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. मामले में अब नया खुलासा हुआ है कि उस रात युवती को घसीटने वाली कार में 5 नहीं, बल्कि 4 लोग सवार थे. छठा आरोपी आशुतोष उस बलेनो कार का मालिक है जिससे हादसे को अंजाम दिया गया था. आशुतोष पर पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों को बचाने का आरोप है.


अन्य खबरों में, देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह विजिबिलटी 150 मीटर तक ही थी. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के में कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना है.


वहीं, कड़ाके की ठंड के चलते कानपुर में हृदय रोग की समस्या तेजी से बढ़ी है. कानपुर के हार्ट इंस्टीट्यूट में हार्ट के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई. संस्थान में 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हो गई. कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 24 मरीजों की मौत हो गई.


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी द रेजिस्टेंट फ्रंट (TRF) पर प्रतिबंध लगा दिया है. टीआरएफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने, आतंकवादियों की भर्ती, घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू और कश्मीर में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को भर्ती कर रहा है.


राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज (6 जनवरी) हरियाणा के पानीपत-सनौली में शुरू होगी. शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है.


यह भी पढ़ें- India Weather Update: दिल्ली में 4 डिग्री दर्ज हुआ पारा, यूपी से लेकर राजस्थान तक, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का अपडेट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.