Breaking News Highlights: श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के बीच भारत ने भेजा 44 हजार मीट्रिक टन यूरिया
Breaking News Update 12th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर की जानकारी सबसे पहले आपको हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए मिलेगी.
शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के धड़े में शामिल हो गई हैं. वह दहिसर इलाके से बीएमसी में पार्षद थीं. उन्होंने एएनआई से पुष्टि की है.
हरियाणा: पंजाब के महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू पर पानीपत के पास उस समय पथराव किया गया, जब वह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शताब्दी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से एजी अनमोल रतन सिद्धू कल ही सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे और वापस चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी उन पर पथराव किया गया.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज हमारे उनके (भाजपा) साथ अलग-अलग राजनीतिक विचार हैं, लेकिन द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं और हम आदिवासियों का समर्थन करते हैं. इसलिए हम द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट करेंगे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 400 नए कोरोना के मामले मिले हैं. वहीं 381 मरीज ठीक हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. राजधानी में 1960 सक्रिय मामले हैं.
मणिपुर सरकार ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले के कारण राज्य के सभी स्कूल (सरकारी/निजी) 24 जुलाई तक बंद रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस नाके पर फायरिंग की थी. इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया है. अधिकारी की पहचान एएसआई मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है. दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का ये स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है. आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है. मैं इस स्नेह के लिए बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूं.
शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ये घोषणा की है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को शॉर्टकट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे. शार्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन और पूजन का मौका मिला. उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबाधाम में भगवान शिव की अराधना के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने बाबा बैद्यनाथ की जय के साथ किया भाषण शुरू किया है. पीएम ने कहा एक तरफ बाबा का आशीर्वाद और दूसरी तरफ ईश्वर का रूप जनता जनार्दन का आशीर्वाद कितनी बड़ी शक्ति देते हैं, ये आप भी जानते हैं और मैं भी.
सूत्रों के अनुसार भारत ने हाल ही में श्रीलंका को वहां चल रहे संकट के बीच 44,000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की.
महाराष्ट्र: राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा कि अब तक, शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में किसी को भी अपना समर्थन नहीं दिया है. अभी अंतिम फैसला होना बाकी है. साफ है कि शिवसेना निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. जब इतनी बड़ी संख्या में लोग पार्टी छोड़ते हैं तो जमीनी स्तर पर प्रयास करने पड़ते हैं और उद्धव ठाकरे ऐसा कर रहे हैं.
दिल्ली के जनकपुरी में एक बहुमंजिला इमारत, कीर्ति शिखर टावर की 11वीं मंजिल पर आग लग गई. कुल 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और 4 लोगों को डीएफएस (दिल्ली फायर सर्विस) ने बचाया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड दौरे के दौरान करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. वे वहा पर गर्भगृह की पूजा करेंगे. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. पीएम मोदी इस दौरान गाड़ी के अंदर से बैठे हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.
देवघर में पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ की सौगाद दी है. पीएम मोदी ने जनता को संबोधन में कहा कि, यहां के विकास की योजनाओं में बहुत सारा लाभ मिलने वाला है. देवघर प्रोजेक्ट का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, विकास की सभी परियोजनाओं के लिए सभी झारखंड़ वासियों को बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी पीएम मोदी के साथ देवघर में मौजूद रहे.
पीएम मोदी झारखंड के देवघर पहुंच चुके हैं. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे जिसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी कि लालू यादव को एम्स में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनन से रोका गया है.
नासा ने ब्रह्मांड की पहली फुल कलर इमेज को जारी किया. ये तस्वीर "जेम्स वेब टेलीस्कोप" से ली गई है. ब्रह्मांड की ये तस्वीर सबसे अधिक रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर है.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात में बाढ़ की वजह से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट है. वहीं मध्य प्रदेश के 31 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
श्रीलंका में संकट के बीच गैस सिलेंडर और पेट्रोल की भारी कमी देखने को मिल रही है. होटलों में लकड़ी पर खाना बनाया जा रहा है तो वहीं पेट्रोल के लिए लंबी लाइन लगी दिख रही है. बता दें, श्रीलंका में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा.
पीएम मोदी आज बिहार और झारखंड के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी देवघर में 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पहलगाम के बाद आज बालटाल के रास्ते भी अमरनाथ यात्रा शुरू हो सकती है. बीते दिनों गुफा के पास हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हुई जबिक 41 लोगों अब तक लापता हैं.
देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ के चलते तबाही देखने को मिल रही हैं. गुजरात का सबसे बुरा हाल बना हुआ है. गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Update 12th July' 2022: दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) को समन जारी किया है. फिल्म काली (Kaali) के पोस्टरों और प्रचार वीडियो में हिंदू देवी को अनुचित तरीके से दिखाने के मामले में याचिका पर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है साथ ही अन्य लोगों को समन भेजा है.
जानकारी के मुताबिक, मणिमेकलाई को 6 अगस्त को अदालत में पेश होने का जज अभिषेक कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आदेश पारित करने से पहले उनकी बात सुनी जानी चाहिए. फिल्म निर्माता के खिलाफ एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अपनी आगामी फिल्म काली के पोस्टर और प्रोमो वीडियो में हिंदू देवी को बहुत ही अनुचित तरीके दिखाया है.
पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का आज अंतिम संस्कार
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का आज अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार सेरेमनी फैमिली के लिए प्राइवेट होगी. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को नारा शहर में यामातो- सैदाईजी रेलवे स्टेशन के सामने चुनावी भाषण देने के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पीछे से गोली मार दी थी.
उन्हें हवाई मार्ग से एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था लेकिन काफी खून बहने की वजह से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी थी. उनकी हत्या करने वाले शख्स तेत्सुया यामागामी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांचकर्ताओं के मुताबिक वह आबे के राजनीतिक एजेंडे से खुश नहीं था.
मोहम्मद ज़ुबैर की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. ज़ुबैर ने यूपी के सीतापुर में दर्ज केस रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. पिछले हफ्ते कोर्ट ने इस मामले में उन्हें 5 दिन की अंतरिम जमानत दी थी लेकिन यह साफ किया था कि यह दूसरे मामलों पर लागू नहीं होगा. फिलहाल ज़ुबैर को लखीमपुर की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -