(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Live: महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में बड़ी सियासी हलचल, BJP में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के 9 विधायक
Breaking News LIVE Updates 10th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर की जानकारी सबसे पहले आपको हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए मिलेगी.
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates 10th July' 2022: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 60 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में भर्तीय कराया गया है. बादल फटने की घटना के बाद घटना के बाद पहलगाम और बालतल दोनों स्थानों से यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अमरनाथ की बाढ़ अत्यधिक स्थानीयकृत बारिश की घटना के कारण हो सकती है, बादल फटने के चलते नहीं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शुक्रवार को शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच मंदिर में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई जो कि बादल फटने की श्रेणी में आने के लिए काफी कम है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "अमरनाथ गुफा मंदिर के पास पहाड़ों के ऊंचे इलाकों में बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ सकती है." आईएमडी के अनुसार, एक बारिश की घटना को बादल फटने के रूप में वर्गीकृत किया जाता है यदि एक मौसम स्टेशन एक घंटे में 100 मिमी बारिश होती है.
देश भर में आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार
देश में आज धूमधाम से बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद के त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. रमजान के पवित्र महीने के ठीक 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने में मनाया जाता है. बता दें, नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है. बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद-उल अजहा या कुर्बान बयारामी भी कहा जाता है. इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई जिसमें भारी संख्या में नमाजी पहुंचे.
वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रसाशन के मुखिया सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. यहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
राष्ट्रपति भवन के अंदर की वीडियो
श्रीलंका में आंदोलनकारी जनता राष्ट्रपति भवन के अंदर जा पहुंचे हैं. लगातार सामने आ रही तस्वीरों में राष्ट्रपति भवन के अंदर कहीं जिम में दिख रहे हैं. कहीं बेडरूम में दिख रहे हैं तो कहीं हॉल में बैठे दिख रहे हैं.
#WATCH | Protestors tour grounds, have lunches, enjoy gym-time at Presidential palace in Colombo, Sri Lanka pic.twitter.com/yUqtracq8t
— ANI (@ANI) July 10, 2022
जंतर मंतर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग को लेकर मौन धरना प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर में डॉक्टर कुलदीप मलिक की अगुवाई में 16 और संगठन ने मिलकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की. इसको लेकर के जंतर मंतर में मौन धरना प्रदर्शन भी किया गया.
काली विवाद पर पीएम मोदी का बयान, बोले- देश पर मां काली का आर्शीवाद बना रहे
'काली' फिल्म पर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश पर मां काली का आर्शीवाद बना रहे. मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं.
कांग्रेस पार्टी के 9 विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
महाराष्ट्र के बाद अब गोवा की सियासत में बड़ी हलचल होते दिख रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के 9 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकती है.
सोनिया गांधी ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-अज़हा का पर्व त्याग और भाईचारे की भावना का उत्सव है जो हमें मानव जाति की भलाई के लिए प्रेरित करता है.