Breaking News Highlights: पाकिस्तान के क्वेटा में सेना का हेलिकॉप्टर लापता, कोर कमांडर समेत 6 लोग थे सवार
Breaking News Updates 1st August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Updates 1st August' 2022: कांगो में शहीद हुए बीएसएफ के जवानों का आज पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार होगा. कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में तैनात बीएसएफ के दो जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को बाडमेर और सीकर लाया गया जिसके बाद आज दोनों का अपने-अपने पैतृक गांवों में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. दरअसल, कांगो में तैनात लक्ष्मणगढ़ के बगडिय़ों का बास निवासी शिशुपाल सिंह बगडिय़ा व बाड़मेर के सांवलाराम विश्नोई हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हो गए थे.
इससे पहले सीकर के शिशुपाल सिंह व बाड़मेर के लाल सांवलाराम विश्नोई के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह युगांडा से सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को बीएसएफ मुख्यालय ले जाया गया. यहां सेना के उच्चाधिकारियों समेत केंद्र सरकार की ओर से केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.
संजय राउत की मुसीबत बढ़ती जा रही है जहां एक तरफ ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने धमकी देने का आरोप में केस दर्ज कर लिया है. स्वपन्ना पाटकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल घोटाले की एक अहम गवाह है. दरअसल, 15 जुलाई को स्वप्ना पाटकर को 1 धमकी भरा पत्र मिला था. चिट्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था साथ ही बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी गई थी. ED के सामने जुबान बंद रखने की बात कही गई थी.
स्वप्ना का दावा है इन धमकियों के पीछे संजय राउत का हाथ है. स्वप्ना पाटेकर ने पुलिस को धमकी भरे पत्र और ऑडियो क्लिप की जानकारी दी है. संजय राउत के खिलाफ स्वपन्ना पाटेकर ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस एक्शन आ गई है. देर रात स्वपन्ना पाटकर पुलिस थाने बुलाया गया था. संजय राउत के खिलाफ IPC सेक्शन 504 और 509 के तहत FIR दर्ज की गई है.
पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर हुआ लापता
पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने ट्वीट किया, "पाकिस्तानी सेना का एक विमानन हेलिकॉप्टर जो लासबेला, बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान पर था, का एटीसी से संपर्क टूट गया है. कमांडर-12 कोर सहित 6 लोग सवार थे, जो बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे. तलाशी अभियान जारी है."
मदुरै में 3 लोगों की हत्या के मामले में 27 लोग दोषी करार
मदुरै: शिवगंगा जिला न्यायालय ने 2018 के हत्या के मामले में 27 लोगों को दोषी घोषित किया. शिवगंगा जिले के तिरुप्पचेट्टी के पास कचनंथम गांव के 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली में कोरोना के 822 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 822 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं. इस दौरान 1,055 मरीज ठीक हुए. राजधानी में सकारात्मकता दर 11.41% है और सक्रिय मामले 4,274 हैं.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस मिला
दिल्ली में रहने वाला एक 35 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति, जिसका हाल ही में कोई यात्रा का इतिहास नहीं है, मंकीपॉक्स से संक्रमित मिला है. यह भारत में मंकीपॉक्स का छठा मामला है.
पीएम मोदी ने जबलपुर के अस्पताल में हुए हादसे पर जताया दुख
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अस्पताल में आग लगने से हुए लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने कहा कि जबलपुर में अस्पताल में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है.