Breaking News Highlights: पाकिस्तान के क्वेटा में सेना का हेलिकॉप्टर लापता, कोर कमांडर समेत 6 लोग थे सवार
Breaking News Updates 1st August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने ट्वीट किया, "पाकिस्तानी सेना का एक विमानन हेलिकॉप्टर जो लासबेला, बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान पर था, का एटीसी से संपर्क टूट गया है. कमांडर-12 कोर सहित 6 लोग सवार थे, जो बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे. तलाशी अभियान जारी है."
मदुरै: शिवगंगा जिला न्यायालय ने 2018 के हत्या के मामले में 27 लोगों को दोषी घोषित किया. शिवगंगा जिले के तिरुप्पचेट्टी के पास कचनंथम गांव के 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 822 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं. इस दौरान 1,055 मरीज ठीक हुए. राजधानी में सकारात्मकता दर 11.41% है और सक्रिय मामले 4,274 हैं.
दिल्ली में रहने वाला एक 35 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति, जिसका हाल ही में कोई यात्रा का इतिहास नहीं है, मंकीपॉक्स से संक्रमित मिला है. यह भारत में मंकीपॉक्स का छठा मामला है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अस्पताल में आग लगने से हुए लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने कहा कि जबलपुर में अस्पताल में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है.
कल दोपहर 2 बजे से राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी. टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन और कांग्रेस की फूलो देवी समेत 16 विपक्षी सांसदों ने नियम 176 के तहत नोटिस दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल शाम जवाब देंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बढ़ती कीमतों को लेकर लोकसभा में जवाब दे रही हैं. कांग्रेस ने महंगाई पर जवाब के बीच ही वॉकआउट किया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बढ़ती कीमतों को लेकर लोकसभा में जवाब दे रही हैं. उन्होंने कहा कि करीब 30 सांसदों ने आज महंगाई की बात कही, लेकिन बिना डेटा के सब राजनीतिक एंगल से कहा गया. भारत के मंदी या मंदी की चपेट में आने का कोई सवाल ही नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी 1,50,173 करोड़ रुपये की कुल बोली राशि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई. मुकेश अंबानी की जियो ने सबसे अधिक 88,078 करोड़ रुपये की विजेता बोली लगाई. अडाणी समूह ने 212 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई. भारती एयरटेल लिमिटेड ने 43,084 करोड़ रुपये, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने 18,799 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. नीलामी के लिए 72,098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई थी, जिसमें से 51,236 मेगाहर्ट्ज की बिक्री हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी की मौत हो गई है. वे हैदराबाद में अपने आवास पर फंदे से लटकी मिली हैं.
लोकसभा में महंगाई पर चल रही चर्चा का जवाब 7 बजे शुरू होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब देंगी.
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास गोबिंद सागर झील में सात पर्यटक लापता हो गए. ये कुल 11 पर्यटक थे. ऊना के एसपी अरिजीत सेन ने कहा कि, ''पुलिस, प्रशासन और बचाव दल तैनात है. मैं भी कुछ देर में मौके पर पहुंच रहा हूं.''
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ में कहा कि मैं गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हूं. राज्य के हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी. जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे:
मध्य प्रदेश में जबलपुर के अस्पताल में आग लगी है. अखिलेश गौर, सीएसपी जबलपुर, ने बताया कि इसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. ये भीषण आग थी, और हमारी टीमों ने अस्पताल के अंदर फंसे सभी लोगों को बचाया है. आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है.
लोकसभा से विपक्ष के चार सांसदों का सोमवार को निलंबन खत्म हो गया है. इसके साथ ही, महंगाई के मुद्दे पर चर्चा भी शुरू हो गई है. विपक्ष के नेता लगातार कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, जोतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रथापन के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. महंगाई के मुद्दे पर पोस्टर दिखने के चलते इन्हें सदन से निलंबत कर दिया गया था.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम ED के दुरुपयोग को लेकर चिंतित हैं. सराकरी संस्थाओं का काम राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उनका एक विशेष काम है. हम ऐसे देश में हैं जहां लोकतंत्र का अपना महत्व है, जिसे बचाकर रखना चाहिए. विपक्षी नेताओं की आवाजों को दबानी नहीं चाहिए.
संसद में एक बार फिर कई मुद्दों को लेकर विपक्षों ने किया हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
राज्यसभा में महंगाई और ED की कार्यवाही को लेकर विपक्ष ने दमकर हंगामा किया. जिसे देखते हुए कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
संजय राउत की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राउत का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है. अगर कोई गलत काम हुआ है तो कानून है कानून के हिसाब से कार्यवाही करिए. भाग जाने वाले आदमी तो नहीं है उसके घर जाकर उसको परेशान करते है.' उन्होंने कहा कि विपक्ष को खत्म करने की बात चल रही है, वो विपक्ष मुक्त संसद चाहते है, वो कानूनी रूप से लड़ेंगे.
शिवसेना नेता संजय राउत को कल ईडी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया. ईडी कार्यालय ले जाने से पहले उनके घर से एक वीडियो सामने आयी. इस वीडियो में वो अपने घर से निकलने से पहले अपनी मां से गले लगते दिखाई पड़े साथ ही उनकी मां ने उन्हें माथे पर तिलक भी लगाया.
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा आज से अपना पद संभालेंगे. 31 जुलाई 2025 तक संजय अरोड़ा अपने पद पर बने रहेंगे.
जम्मू के कठुआ में भारी बारिश के बाद उज्ज नदी में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पानी की तेज धार के बीच फंसे 24 लोगों को बचाया गया. वहीं, 3 लोग डूबे जिनमें से 1 के शव को बरामद कर लिया गया है वहीं 2 की तलाश जारी है.
CWG का तीसरा दिन भी भारत के लिए शानदार रहा है. वेटलिफ्टिंग में अचिंता शुली और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता है. वहीं, महिला क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा दिया.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. हिमाचल के मंडी और पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में फंसे 35 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
संसद में महंगाई के मुद्दे पर आज हंगामें के पूरे आसार बने हुए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज विपक्ष को जवाब देते दिखेंगी.
पत्रा चॉल घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आज मेडिकल जांच के बाद सुबह साढ़ 11 बजे राउत को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, बीजेपी ने राउत की गिरफ्तारी को सत्य की जीत बताया है.
बैकग्राउंड
Breaking News Updates 1st August' 2022: कांगो में शहीद हुए बीएसएफ के जवानों का आज पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार होगा. कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में तैनात बीएसएफ के दो जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को बाडमेर और सीकर लाया गया जिसके बाद आज दोनों का अपने-अपने पैतृक गांवों में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. दरअसल, कांगो में तैनात लक्ष्मणगढ़ के बगडिय़ों का बास निवासी शिशुपाल सिंह बगडिय़ा व बाड़मेर के सांवलाराम विश्नोई हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हो गए थे.
इससे पहले सीकर के शिशुपाल सिंह व बाड़मेर के लाल सांवलाराम विश्नोई के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह युगांडा से सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को बीएसएफ मुख्यालय ले जाया गया. यहां सेना के उच्चाधिकारियों समेत केंद्र सरकार की ओर से केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.
संजय राउत की मुसीबत बढ़ती जा रही है जहां एक तरफ ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने धमकी देने का आरोप में केस दर्ज कर लिया है. स्वपन्ना पाटकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल घोटाले की एक अहम गवाह है. दरअसल, 15 जुलाई को स्वप्ना पाटकर को 1 धमकी भरा पत्र मिला था. चिट्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था साथ ही बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी गई थी. ED के सामने जुबान बंद रखने की बात कही गई थी.
स्वप्ना का दावा है इन धमकियों के पीछे संजय राउत का हाथ है. स्वप्ना पाटेकर ने पुलिस को धमकी भरे पत्र और ऑडियो क्लिप की जानकारी दी है. संजय राउत के खिलाफ स्वपन्ना पाटेकर ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस एक्शन आ गई है. देर रात स्वपन्ना पाटकर पुलिस थाने बुलाया गया था. संजय राउत के खिलाफ IPC सेक्शन 504 और 509 के तहत FIR दर्ज की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -