Breaking News Live: कंझावला कांड में गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद बड़ी कार्रवाई, 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं जोशीमठ में शुक्रवार को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें
कंझावला मौत मामले में रोहिणी ज़िले के कुल 11 पुलिसकर्मियों को, जो PCR और पिकेट पर तैनात थे, निलंबित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में मज़होमा स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतरी. यह ट्रेन बनिहाल से आते हुए पटरी से उतर गई. स्टेशन नजदीक होने के कारण ट्रेन की गति धीमी थी. इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक में शामिल हुए. PM केंद्रीय बजट से पहले उनकी राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन करेंगे.
श्रद्धा के पिता विकास वालकर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके निवास स्थान वर्षा बंगले पर मिलने बुलाया है. इस मुलाकात में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री और पिता विकास वालकर के बीच बातचीत हो सकती है. श्रद्धा की उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी थी और शव को 36 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया.
खराब मौसम के कारण जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की सभी उड़ानें एक दिन के लिए रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट के निदेशक ने ये जानकारी दी है.
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने जा रही है. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा.
जोशीमठ में भूधंसाव की चपेट में आए मलारी इन होटल को तोड़ा जा रहा है. सीबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डीपी कानूनगो ने बताया हम इमारत से गैर-संरचनात्मक चीजों को हटा रहे हैं. इसे ध्वस्त करने में 7-10 दिन का समय लगेगा. मैकेनिकल विखंडन तकनीक से इसे ध्वस्त किया जाएगा."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा "शरद यादव जी का हमारे बीच न रहना देश के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है। 5 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में शरद जी ने हमेशा जनता के मुद्दे और पिछड़ों के मुद्दे उठाए। समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांतों को अंतिम सांस तक वे आगे लेकर चलते रहें."
2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है. इनमें से लगभग दो दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा "ये गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है. यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा."
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और असम के डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. लग्जरी सुविधाओं से लैस यह क्रूज 50 दिनों की यात्रा करेगा.
महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नासिक-शिरडी राजमार्ग पर पथारे के पास साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. नासिक पुलिस ने ये जानकारी दी है.
शीतलहर के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अस्पातलों में सांस के मरीजों में 50 से 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का आज शुक्रवार को वाराणसी से उद्घाटन करेंगे. यह क्रूज 50 दिनों में 4200 किमी की यात्रा करेगा. इस दौरान यह 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा.
भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 250 किमी दूर था. हालांकि झटका तीव्र नहीं था लेकिन डर है कि जोशीमठ की धंसती जमीन को यह झटके कहीं और अधिक नुकसान न पहुंचा दें.
उत्तराखंड के जोशीमठ के ऊपर से आपदा हटने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टम पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई.
बैकग्राउंड
वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार शाम दिल्ली में निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने उनके निधन की सूचना दी.
शरद यादव का अंतिम संस्कार 14 जनवरी (शनिवार) को मध्य प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव बंदाई में किया जाएगा. शुक्रवार को उनका शव दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
दिग्गज समाजवादी नेता के निधन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार और लालू यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. लालू यादव ने शरद यादव को याद करते हुए एक भावुक वीडियो जारी किया है.
उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात नाजुक बने हुए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में भूधंसाव के चलते सैकड़ों घरों में दरारें देखी गई हैं. अभी तक 100 से ऊपर परिवारों को घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के लिए डेढ़ लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की घोषणा की गई है. सीएम धामी ने कहा है कि बाद में मुआवना करके बाजार की दर से मुआवजा दिया जाएगा.
12 जनवरी को दो होटलों को गिराने का काम शुरू किया गया था लेकिन बारिश के चलते काम बीच में ही रोकना पड़ा. वहीं इसके पहले स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकनी पड़ी थी.
दिल्ली के कंझावाला केस में आरोपियों पर धारा 302 जोड़ी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये मामला हादसे का नहीं है. आरोपियों का मालूम था कि उनकी गाड़ी में कोई फंसा है. दिल्ली पुलिस की मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट के मुताबिक यह हत्या की श्रेणी में आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -