Breaking News Highlights: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी, बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
Agnipath Protest Breaking News Highlights 17th June: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज़ हुए हैं. इस दौरान कोविड संक्रमित लोगों में से 1 मरीज की मृत्यु हुई है और 901 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में सक्रिय मामले 4,843 हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जून के अपने गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया, 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. भारतीय रेलवे ने ये जानकारी दी है.
बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा. आज से कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिलों में 19 तारीख तक रोक लगाई गई है.
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अग्निपथ योजना पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए जल्द से जल्द डिफेंस पर स्थायी समिति की तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया.
लखनऊ: 18 जून को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आएगा. 18 जून को दोपहर 2 बजे हाई स्कूल का परिणाम जारी होगा और शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी होगा.
हरियाणा सरकार ने सेना भर्ती की नई स्कीम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. आदेश अगले 24 घंटों के लिए तत्काल प्रभाव से यानी 16:30 बजे (कल) तक लागू रहेगा.
विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की हैं और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यहां देखिए लिस्ट-
अग्निपथ को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना हर व्यक्ति का हक है, लेकिन तोड़फोड़ करने वाले, आगजनी करने वाले लोग सेना में जाने वाले नहीं हो सकते हैं. सेना में तो अनुशासित लोग जाते हैं. हमारे देश में कुछ ऐसे तत्व हैं जो हर समय ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं कि देश की शांति को भंग किया जा सके. इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनकी सूची तैयार की जा रही है जो लोग आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर में दोपहर 2:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.0 रही. वहीं इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर बताया जा रहा है.
जलती ट्रेन में यात्रा कर रहे बिहार के लखीसराय में एक शख्स की मौत हो गई है. विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत की खबर हो. विक्रमशिला एक्सप्रेस में आज उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. लखीसराय के डीएम ने एबीपी न्यूज से बताया कि यात्री बीमार था और ट्रेन से यात्रा कर रहा था.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई. दिल्ली, नोएडा में आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे जिसके बाद दोपहर को बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होगी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका (20 जून को MLC चुनावों में वोट डालने की अनुमति की मांग) को खारिज कर दिया है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.
NCP प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक 21 जून को दोपहर 2.30 बजे पार्लियामेंट भवन में होगी. बैठक में 17 दलों के नेता शामिल होंगे- सूत्र
तेलंगना के सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में एक की मौत हो गई है तो वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक शख्स बेहद गंभीर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है
अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर कई वाहर फंस गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज़ की बसों में तोड़फोड़ की और एक बस में आग लगा दी.
सेना की नई भर्ती प्रक्रिया अग्नीपथ को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं और इसी सिलसिले में शुक्रवार को जम्मू में युवाओं ने प्रदर्शन किया. इन युवाओं की मांग थी कि वह सेना से पैसा नहीं चाहते बल्कि वह देश सेवा में अपने 20 से 30 साल लगाना चाहते हैं. सेना की एक नई प्रक्रिया से नाखुश सैकड़ों युवक जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर इकट्ठा हुए और फिर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इन युवाओं की मांग थी कि वह सेना की वर्दी पहन के देश सेवा करना चाहते हैं जब कि नई नीति के तहत उन्हें देश सेवा का मौका कुछ सालों के लिए ही मिलेगा इन युवाओं ने दावा किया कि वह इस नई भर्ती प्रक्रिया के वापस होने तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
बिहार के दरभंगा में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते एक स्कूल बस फंस गई है. इस स्कूल बस की तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें बच्चे घबराए हुए दिख रहे हैं और रोते बिलखते हुए भी दिख रहे हैं.
सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 'अग्नीपथ योजना' के खिलाफ आज सासाराम में उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें शिवसागर थाना का एक जवान दीपक कुमार सिंह के पैर में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जबकि शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल का पैर टूट गया है. उन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इन लोगों का इलाज कर रहे डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है. बता दें कि शिवसागर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ हुई है तथा शिवसागर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को भी आग के हवाले कर दिया गया है. इसी दौरान यह वारदात हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस स्कीम को लेकर पीएम पर तंज किया है कि देश की जनता क्या चाहती है इससे प्रधानमंत्री को कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता है. उन्होंने ट्वीट किया, "अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून - किसानों ने नकारा, नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा, जीएसटी - व्यापारियों ने नकारा." राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाया, " देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.
दिल्ली के ITO पर अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन तेज होने के बाद आईटीओ मेट्रो गेट 5 बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस से धक्कामुक्की में 1 छात्र को चोट लग गई है. वहीं, प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अब बयान जारी करते हुए कहा कि, जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
तेलंगाना के सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने ट्रेन में आ लगा दी जिसके बाद रेलवे जीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि, रेलवे जीएम के मुताबिक करीब 20 करोड़ का नुकसान हो गया है.
अग्निपथ योजना का विरोध जारी है जिसके तहत जमकर उत्पात मचाया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार में उपद्रवियों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि, डिप्टी सीएम के आवास के अंदर भीड़ ने घुसने की कोशिश की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 'अग्निपथ योजना-2022' के लिए अधिकतम प्रवेश आयु को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय अभिनंदनीय है. असंख्य युवाओं में आशा व उत्साह का संचार करती इस सौगात हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!'
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना पर बात करते हुए कहा, "पिछले 2 सालों से युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर नहीं मिला. इस प्रकार सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि नई योजना से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी."
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की.
सेना में नई भर्ती स्कीम 'अग्निपथ' के खिलाफ लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है. बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई. यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है. जबकि दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 24 घंटे भी नहीं बीते कि बीजेपी सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा. मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए. एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दीजिए. सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए.
बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने समस्तीपुर में अपना विरोध और गुस्सा जाहिर करते हुए जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी गई जिसके बाद बोगियां जलकर खाक हो गईं.
कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकता है. प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान विरोध जताने वाले पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर किए गए दुर्व्यवहार और पार्टी मुख्यालय में पुलिस के प्रवेश को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा और अपना ज्ञापन भी सौंपेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे. 18 जून को सुबह 9.15 बजे प्रधानमंत्री पावागढ़ पहाड़ी पर श्री कालिका माता के पुनर्विकसित मंदिर का दर्शन करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे जिसके बाद लगभग 11:30 बजे विरासत वन की यात्रा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे पीएम वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में भाग लेंगे जहां 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
आज यानी 17 जून 2022 को भारतीय रेलवे ने कुल 157 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. कुल 27 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में बिहार की कई ट्रेनें शामिल हैं जिसे उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण रिशेड्यूल किया गया है. वहीं कुल 6 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला रेलवे ने लिया है. इसमें ट्रेन नंबर 14863, 14863, 14863, 14888, 14888 और 19226 शामिल है.
झारखंड की राजधानी रांची में पिछले शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब ताजा जानकारी के मुताबिक आज जुमे की नमाज के बाद उपद्रवी एक बार फिर हिंसा फैलाने की फिराक में हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिमझिम बारिश के चलते पारा लुढ़क गया और मौसम खुशगवार हो गया है. इसकी वजह से यहां पर फिलहाल लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है. जबकि दूसरी तरफ, देश के उत्तरी और मध्य भारत के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी के बाद अब मानसून की आहट के बीच तापमान में गिरावट नजर आ रही है. जिससे की जनता में थोड़ी राहत देखी जा रही है.
नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर यूपी में 3 जून और 10 जून को हिंसा हुई. इस तारीख से जरूरी ये जानना है कि उस दिन शुक्रवार था. यानी जुमे की नमाज का दिन और आज भी जुमा है. ऐसे में लोगों को डर है कि कहीं आज फिर ना हिंसा भड़क जाए. लिहाजा यूपी सरकार ने उपद्रवियों से निपटने के लिए पहले से ज्यादा तैयारी कर रखी है. खासकर उन इलाकों में ज्यादा सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जहां पिछली बार हिंसा हुई थी. प्रयागराज से लेकर कानपुर तक पुलिस अलर्ट है. गोरखपुर, मेरठ और अमरोहा में भी सुरक्षा कड़ी की गई है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.
बीजेपी से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान के बाद देश में उनके खिलाफ काफी विरोध देखना पड़ रहा है. इस बीच मुस्लिम प्रदर्शनकारियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर मुस्लिम समाजसेवी संगठन फ़्रेटरनिटी मूवमेंट ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कहा गया कि केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारों ने मुसलमानों के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है, जिसमें बेगुनाह मुस्लिमों को अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है.
सेना में नई भर्ती स्कीम का प्रतियोगियों की तरफ से विरोध का आज तीसरा दिन है. आज भी बिहार के आरा और बक्सर में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अग्निपथ योजना के विरोध में बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी पर अभ्यर्थियों ने सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक टायर जलाकर प्रदर्शन कर रेह हैं. रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस वहां पर मौजूद हैं.
बैकग्राउंड
Agnipath Protest Breaking News Highlights: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर यूपी (UP) में 3 जून और 10 जून को हिंसा हुई. इस तारीख से जरूरी ये जानना है कि उस दिन शुक्रवार (Friday) था. यानी जुमे की नमाज (Jume Ki Namaz) का दिन और आज भी जुमा है. ऐसे में लोगों को डर है कि कहीं आज फिर ना हिंसा (Violence) भड़क जाए. लिहाजा यूपी सरकार (UP Government) ने उपद्रवियों से निपटने के लिए पहले से ज्यादा तैयारी कर रखी है.
खासकर उन इलाकों में ज्यादा सुरक्षा इंतजाम (Security Arrangements) किए गए हैं जहां पिछली बार हिंसा हुई थी. प्रयागराज (Prayagraj) से लेकर कानपुर (Kanpur) तक पुलिस अलर्ट (Police Alert) है. गोरखपुर, मेरठ और अमरोहा में भी सुरक्षा कड़ी की गई है. ड्रोन (Drone) से भी निगरानी की जा रही है.
अग्निपथ योजना
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसी बीच यूपी के गोरखपुर में भी छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्र सड़क पर आ गए और गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन की वजह से ढाई घंटे तक गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन बाधित रहा.
छात्रों ने किया चक्काजाम
दरअसल गोरखपुर में सेना की तैयारी करने वाले युवा गुरुवार को दोपहर 12 बजे सड़क पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे. गोरखपुर के कालेसर जीरो प्वाइंट पर करीब 200 की संख्या में छात्र इक्ट्ठा हो गए. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया. लगभग ढाई घंटे तक छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच मान-मनौव्वल चलता रहा. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को वहां से समझा-बुझाकर हटाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -