Breaking News Live: जंतर-मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट बोले- सोच समझकर नहीं बनाई अग्निपथ योजना
Breaking News LIVE 19th June Updates: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE
![Breaking News Live: जंतर-मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट बोले- सोच समझकर नहीं बनाई अग्निपथ योजना Breaking News Live: जंतर-मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट बोले- सोच समझकर नहीं बनाई अग्निपथ योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/a9403db899776520dde2eda61481bc98_original.jpg)
Background
Breaking News LIVE 19th June: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Project) की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
बताया जा रहा है कि, ये परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है. प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे. पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.
परियोजना का उद्देश्य
परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक सुगम पहुंच प्रदान करना है, जिससे प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदर्शकों और आगंतुकों की आसानी से भागीदारी हो सके. इस परियोजना का प्रभाव प्रगति मैदान से बहुत आगे का होगा क्योंकि यह वाहनों की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करेगा साथ ही इससे यात्रियों के समय और आवाजाही पर आने वाली लागत को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.
पीएमओ के मुताबिक मुख्य सुरंग पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है. उसके मुताबिक छह लेन में इस विभाजित सुरंग के कई उद्देश्य हैं, जिसमें प्रगति मैदान की विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंच शामिल है. इस सुरंग का एक अनूठा घटक ये है कि पार्किंग स्थल के दोनों ओर से यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्य सुरंग सड़क के नीचे दो क्रॉस सुरंगों का निर्माण किया गया है.
‘‘ऐतिहासिक मशाल रिले’’ की होगी शुरुआत
बता दें, आज ही के दिन शाम के वक्त पीएम मोदी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ‘‘ऐतिहासिक मशाल रिले’’ की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें, इस साल ये पहली बार है कि अंतरराष्टीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले की शुरुआत की जो ओलंपिक परंपरा का हिस्सा है और जिसे शतरंज ओलंपियाड में अब तक कभी शामिल नहीं किया गया था.
पीएमओ ने कहा कि शतरंज के साथ भारत के रिश्ते को और नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से शतरंज ओलंपियाड के लिए मशाल रिले की यह परंपरा अब हमेशा भारत से शुरू होगी और मेजबान देश तक पहुंचने से पहले सभी महाद्वीपों से हो कर गुजरेगी. फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच इस मशाल को प्रधानमंत्री को सौंपेंगे, जिसे प्रधानमंत्री आगे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को सौंपेंगे. इस मशाल को आयोजन स्थल महाबलीपुरम पहुंचने से पहले 40 दिनों की अवधि के दौरान देश के 75 शहरों में ले जाया जाएगा.
बता दें, 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2022 के दौरान महाबलीपुरम में आयोजित किया जाएगा. 1927 से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में किया जा रहा है. पीएमओ के मुमाबिक 189 देशों की भागीदारी के साथ यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी.
रिटायमेंट लेने वालों ने नहीं पूछा कि वो बाद में क्या करेंगे- अनिल पुरी
लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी, अतिरिक्त सचिव ने कहा, हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं. किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे रिटायमेंट के बाद क्या करेंगे?
Around 17,600 people are taking premature retirement from the three Services every year. No one ever tried to ask them what they will do after retirement: Lt General Arun Puri, Additional Secy, Dept of Military Affairs pic.twitter.com/m4XdNJFeAe
— ANI (@ANI) June 19, 2022
अग्निपथ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद- अनिल पुरी
अग्निपथ योजना पर तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ले.जे अनिल पुरी, एडिशनल सेक्रेटरी, DMA ने कहा कि ये योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है. 1989 में इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं जोश-होश का तालमेल बना रहे.
#WATCH | Ministry of Defence briefs the media on Agnipath recruitment scheme https://t.co/JRgzkQyuOn
— ANI (@ANI) June 19, 2022
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi calls on President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/2wN1SNGgfm
— ANI (@ANI) June 19, 2022
पटना में स्पाइसजेट विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आयी है यहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक, इंजन में खराबी की वजह के चलते विमान की इमरजैंसी लैंडिंग हुई है. स्पाइस जेट का विमान थो जो दिल्ली की तरफ जा रहा था. उड़ान के भरते ही देखा गया कि उसके एक विंग में आग लग गई थी जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई.
#WATCH दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट इंजन में खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट लौटी: एयरपोर्ट अधिकारी pic.twitter.com/2HhyGWi4fR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
दिल्ली के अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है. प्रियंका गांधी से लेकर सचिन पायलट जैसे तमाम बड़े नेता मौके पर मौजूद हैं. अब से कुछ देर में राहुल गांधी भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं ने जंतर-मंतर में 'अग्निपथ' भर्ती योजना का विरोध किया। pic.twitter.com/KTroNtsyTQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)