Breaking News Highlights: टीचर की पिटाई से बच्चे की मौत मामले में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, पुलिस ने कई विधायकों को लिया हिरासत में
Breaking News Update 18th August 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Update 18th August 2022: नीतीश सरकार बिहार में नई सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोपों के बाद घिरती नजर आ रही है. बीजेपी ने कार्तिकेय को कैबिनेट से हटाने की मांग की है. वहीं इस मामले पर उनके वकील मधुसूदन ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है जिसे साजिश के तहत किया जा रहा है. कार्तिकेय के वकील मधुसूदन ने जोर देते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह जो कहा जा रहा की मंत्री फरार चल रहे हैं, इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं. जिस मामले में की बात की जा रही है उसमें कार्तिकेय सिंह नामजद अभियुक्त नहीं हैं.
लखीमपुर खीरी में किसानों का धरना
लखीमपुर खीरी में किसानों ने 75 घंटे का महाधरना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये धरना अनाज मंडी में 21 अगस्त तक चलेगा. किसान नेता राकेश टिकैत समेत दर्शन पाल, जोगेन्द्र उग्राहा, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर जैसे बड़े चेहरे इस धरने में शामिल होंगे. वहीं, इस धरने में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से किसान अनाज मंडी पहुंच रहे हैं. किसानों की प्रमुख मांग तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन को खत्म किए जाने के लिए सरकार की ओर से किए गए वादों को पूरा करना है.
किसानों की ये है मांग
दरअसल, तीन दिन के इस महाधरने में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सो से हजारों किसान लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं. किसानों सरकार की ओर से किए गए वादे को पूरा करने को लेकर ये धरना कर रहे हैं. इसमें तिकुनिया समझौते के तहत घायल हुए किसानों को 10 लाख का मुआवजा 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने के वादा भी शामिल है.
दिल्ली में कोरोना के 1964 नए केस मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,964 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राजधानी में 1,939 ठीक हुए और 8 मौतें हुईं. दिल्ली में सकारात्मकता दर 9.42% और सक्रिय मामले 6,826 हैं.
मुंबई में कोरोना के 1201 नए केस मिले
मुंबई में आज कोरोना के 1,201 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद मुंबई में सक्रिय मामले 5,712 हो गए हैं.
महाराष्ट्र में खेल श्रेणी के तहत 'दही-हांडी' को मिलेगी मान्यता
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में खेल श्रेणी के तहत 'दही-हांडी' को मान्यता दी जाएगी. 'प्रो-दही-हांडी' पेश किया जाएगा. गोविन्दों को खेल श्रेणी के तहत नौकरी मिलेगी. हम सभी 'गोविंदा' के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेंगे.
बिहार में सेना के जवान की हत्या
बिहार: पटना के कंकरबाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड ब्रिज के पास आज सुबह करीब तीन बजे लूट के प्रयास के दौरान बाइक सवार दो लोगों ने सेना के एक जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वह रेलवे स्टेशन जा रहे थे जहां से उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से गुवाहाटी जाना था. स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
मुंबई में मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की
महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है. समुद्र में नाव का इंजन फट गया था. नाव से लोगों को निकाला गया. ये अब हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गई. आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.