Breaking News Highlights: दिल्ली के न्यू अशोक नगर में इमारत में लगी आग, 12 लोगों को किया रेस्क्यू
Breaking News Highlights 19th July' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को तलब किया है. उन्हें कल सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.
ब्रिटिश पीएम की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने दावेदारी और मजबूत कर ली है. चौथे राउंड की वोटिंग में उन्हें 118 वोट मिले. वहीं पूर्व समानता मंत्री केमी बैडेनोच पीएम की रेस से बाहर हो गए हैं.
राजस्थान के श्री गंगानगर में 16-17 जुलाई की रात एक आरोपी को बॉर्डर फेंसिंग के पास पकड़ा गया. उसकी पहचान पाकिस्तान के कुठियाल शेख निवासी 24 वर्षीय रिजवान अशरफ के रूप में हुई है. उसके बैग से 2 चाकू बरामद हुए हैं. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी नूपुर शर्मा के बयानों को लेकर उनके ऊपर हमला करने के लिए भारत आया था. उसे पता नहीं था कि वह कहां रहती हैं.
नूंह में डीएसपी की हत्या के मामले पर डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें छापेमारी कर रही हैं. सख्त कार्रवाई होगी.
फायर स्टेशन अधिकारी फिरोज खान ने कहा कि दिल्ली के न्यू अशोक नगर इमारत के अंदर फंसे 12 लोग थे. सभी को रेस्क्यू किया गया है, कोई हताहत नहीं हुआ. बिल्डिंग में 3 फ्लोर थे. पहली मंजिल पर लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के लिए हमारी संवेदनाएं हैं. शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों को मुआवजे के रूप में कुल एक करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. हम उनके परिवार के सदस्यों में से एक को नौकरी भी देंगे.
न्यू अशोक नगर इलाके में एक इमारत में आग लग गई. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. न्यू अशोक नगर इलाके में बने ईस्टएंड अपार्टमेंट के घर में आग लगी है. कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर विभाग के मुताबिक 12 लोगों को रेस्क्यू कराया गया है. सभी की हालत ठीक है. अभी आग बुझाने का काम चल रहा है.
हरियाणा कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये एक दुखद और दर्दनाक घटना है. ये राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. सरकार को विश्वास वापस हासिल करने की जरूरत है, सख्त कदम उठाएं.
नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी की मौत के मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस वक्त उनकी मौत हुई उस वक्त पुलिस की पूरी टीम डीएसपी के साथ थी. वे वहां छापेमारी करने गए थे. हरियाणा के डीजीपी पहुंचने वाले हैं और वह पूरी घटना पर नजर रख रहे हैं. हम किसी को नहीं बख्शेंगे. आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कर्मियों को बैंक से 50 लाख रुपये दिए जाते हैं और सरकार मृतक डीएसपी के परिवार को 50 लाख रुपये भी देगी.
शिवसेना पार्टी सांसद हेमंत गोडसे (एकनाथ शिंदे गुट) ने कहा कि शिवसेना सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है, विनायक राउत के स्थान पर राहुल शिवाले को सदन का नेता नियुक्त करने को कहा है.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणियों के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल किसी भी राज्य की पुलिस उनकी गिरफ्तारी न करे. 10 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.
महंगाई पर विपक्ष के हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 528 नए मामले सामने आए हैं तो नहीं इस दौरान 25 लोगों की मौत हुई है. जो कल के दर्ज आंकड़ों के मुकाबले कम है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले के ख़िलाफ़ बलात्कार का आरोप करने वाली महिला ने अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा की अगर उसकी गुहार नहीं सुनी गई और पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो उसके पास ज़िंदगी खत्म करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा.
चीन बॉर्डर पर काम कर रहे 19 मजदूर लापता हो गए हैं. एक हफ्ते पहले असम के लिए निकले थे जिसके बाद अब अरुणाचल की कुमी नदी में डूबने से मौत की आशंका जतायी जा रही है.
बिहार के सीतामढ़ी के नानुर गांव में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है. हमले में घायल अंकित झा का दावा है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के वजह से पांच लोगों ने मिलकर उसपर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने नूपुर शर्मा की वजह से हमले के दावे से इनकार किया. वहीं, पूरे मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नूपुर शर्मा की नई अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी मामले में अपने ऊपर दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है. नूपुर ने कहा- मुझे रेप और हत्या की धमकी मिल रही है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शलखर गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बड़ी संख्या में गाड़ियां मलबे में दबीं. वहीं कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. सैलाब से इलाके के सारे नदी नाले उफान पर आ गए हैं.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में फायरिंग हुई है. फायरिंग में एक आदमी की मौत हो गई है. चार लोग इस फारिंग में जख्मी भी हुए हैं.
अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. तीन अलग-अलग याचिकाओं में स्कीम वापस लेने की मांग हुई है. केंद्र ने सरकार का पक्ष सुनने की अपील की.
बैकग्राउंड
Breaking News Update 19th July' 2022: संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आज एक बार फिर मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर सकते हैं. पहले दिन राज्यसभा में इस मामले पर हंगामा हुआ जबकि लोकसभा की कार्यवाही ज्यादा समय तक नहीं चल पाई.
आज कांग्रेस ने मंहगाई के मुद्दे पर संसद भवन प्रांगड़ में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. जहां तक विधायी कामों का सवाल है. मंगलवार का दिन लोकसभा में गृह मंत्रालय से जुड़े सवालों के जवाब का दिन होता है. कांग्रेस मंहगाई के मुद्दे पर आज सुबह 10 बजे संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रदर्शन में मौजूद रह सकते हैं.
नूपुर शर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की आरोपी बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. जस्टिस सूर्यकांत और जमशेद पारडीवाला की बेंच आज याचिका पर सुनवाई करेगी. इससे पहले इसी बेंच में नूपुर की पिछली याचिका सुनवाई के लिए लगी थी तब बेंच ने सख्त टिप्पणियां करते हुए याचिका सुनने से मना कर दिया था.
नूपुर ने नई याचिका में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी. नूपुर शर्मा मामले की सुनवाई के लिए विशेष रूप से जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पारडीवाला की बेंच का गठन किया गया है. सुनवाई के लिए पहले जारी हो चुकी लिस्ट के हिसाब से दोनों जज कल अलग-अलग बेंच का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें यह मामला सुनने के लिए अपना पहले से तय काम निपटाना कर विशेष रूप से एक साथ बैठना होगा. इसलिए इस याचिका की सुनवाई दोपहर बाद ही होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -