Breaking News Highlights: दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, आप सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
Breaking News Updates 6th September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 6th September' 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब मिशन 2024 में जुट गए हैं. विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर हैं जिसके तहत आज वो कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. आज सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे. नीतीश दोपहर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे.
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला से भी नीतीश कुमार आज मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, बीते दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. 2024 के लिए नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन जब उनसे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए सवाल पूछा तो उन्होंने शब्दों से खेलते हुए कह दिया कि उनका मकसद 2024 के लिए विपक्षी एकता है.
मौलवी गिरफ्तार
जम्मू में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मौलवी से कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने कबूल करते हुए कहा कि वो न केवल पाकिस्तान के लिए सुरक्षाबलों की अहम जानकारियां जुटा रहा था बल्कि उसे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स ने प्रदेश में कश्मीर जांबाज़ फोर्स के लिए युवाओं को रिक्रूट करने का भी काम दिया था. गिरफ्तार मौलवी की पहचान अब्दुल वाहिद (उम्र 22 साल) के रूप में हुई है जो किश्तवाड़ के कई मदरसों में बतौर "कारी" यानी शिक्षक के तौर पर काम करता था.
अर्शदीप सिंह के परिवार से मिले राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के माता-पिता से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि, "अर्शदीप आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा. नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती." दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशिया कप के मैच में भारत की हार के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. भारत का ये मैच पाकिस्तान के साथ था. इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छूट गया था इसके बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
बीजेपी और शिवसेना मिलकर लड़ेगी बीएमसी चुनाव- फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और असली शिवसेना यानि एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला से मुलाकात की
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की है. नीतीश कुमार तीन के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
पीएम मोदी ने कहा- आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार
चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. उन्होंने कहा कि लोगों से लोगों के सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया.
भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है बांग्लादेश- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया. उन्होंने कहा, "आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है."
Today, Bangladesh is India's biggest development partner and our biggest trade partner in the region. There is a continuous improvement in the people to people cooperation: PM Narendra Modi issues a joint statement with Bangladesh PM Sheikh Hasina, in Delhi pic.twitter.com/Kx9M5iBQ1j
— ANI (@ANI) September 6, 2022