Breaking News Highlights: दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, आप सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
Breaking News Updates 6th September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और असली शिवसेना यानि एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की है. नीतीश कुमार तीन के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. उन्होंने कहा कि लोगों से लोगों के सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया. उन्होंने कहा, "आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. हमने पहला 'मैत्री दिवस' भी मनाया. भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे"
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की बैठक संपन्न हो चुकी है. वहीं, दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के कागज़ों पर हस्तांतरित किया गया.
पाकिस्तान की तरफ से करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर से युद्धविराम का उल्लंघन कर फायरिंग की गई है. हालांकि, भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. युद्धविराम समझौते के बाद से बंद थी गोलाबारी. लेकिन आज अरनिया सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर पाक रेंजर्स ने की फायरिंग. बीएसएफ ने भी जवाबी कारवाई करते हुए की गोलीबारी.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह एक बहुत ही उपयोगी चर्चा होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से विकसित होना और हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करना है जो हम कर पाएंगे. दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं इसलिए, हम हमेशा ऐसा करते हैं."
दिल्ली की आबकारी पॉलिसी यानी मनीष सिसोदिया से जुड़े फर्जीवाड़ा मामले में ईडी 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी कर रही है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली समेत लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद में ये छापेमारी चल रही है.
शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन सभी मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हमारे 2 देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा मुख्य फोकस है."
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.'
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.
चीन में भूकंप से अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है जबकि, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. सोमवार को सिचुआन प्रांत में 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप इतना जोरदार था कि बड़ी बड़ी इमारते भी उसके झटके को सहन नहीं कर सकीं और पल भर में जमीदोज हो गईं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि TRS अलग राज्य के आंदोलन से प्रेरणा लेकर 'बीजेपी मुक्त भारत' के नारे के तहत राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अगर गैर-बीजेपी सरकार का गठन होता है तो देशभर के किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर 7-10 सितंबर 2022 तक दूसरी भारत-जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए जापान की आधिकारिक यात्रा करेंगे.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 6th September' 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब मिशन 2024 में जुट गए हैं. विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर हैं जिसके तहत आज वो कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. आज सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे. नीतीश दोपहर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे.
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला से भी नीतीश कुमार आज मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, बीते दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. 2024 के लिए नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन जब उनसे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए सवाल पूछा तो उन्होंने शब्दों से खेलते हुए कह दिया कि उनका मकसद 2024 के लिए विपक्षी एकता है.
मौलवी गिरफ्तार
जम्मू में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मौलवी से कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने कबूल करते हुए कहा कि वो न केवल पाकिस्तान के लिए सुरक्षाबलों की अहम जानकारियां जुटा रहा था बल्कि उसे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स ने प्रदेश में कश्मीर जांबाज़ फोर्स के लिए युवाओं को रिक्रूट करने का भी काम दिया था. गिरफ्तार मौलवी की पहचान अब्दुल वाहिद (उम्र 22 साल) के रूप में हुई है जो किश्तवाड़ के कई मदरसों में बतौर "कारी" यानी शिक्षक के तौर पर काम करता था.
अर्शदीप सिंह के परिवार से मिले राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के माता-पिता से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि, "अर्शदीप आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा. नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती." दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशिया कप के मैच में भारत की हार के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. भारत का ये मैच पाकिस्तान के साथ था. इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छूट गया था इसके बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -