LIVE UPDATES: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. इसी लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बिहार के छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अपनी सभा के दौरान पीएम ने एनडीए के कामों को गिनाया. साथ ही उन्होंने बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है.
LIVE
![LIVE UPDATES: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं LIVE UPDATES: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/11/41f6c027122f864af1b03129b0453218.jpg)
Background
Live Updates:
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सिवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर चुनाव होगा.
इन सभी विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू होगी और पुलिस के पास कार्रवाई को लेकर बड़ा आधार होगा. मुंगेर कांड के बाद अब चुनाव में सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. इन इलाकों में सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ चार लोग इकट्ठा नहीं हो सकते, नहीं तो पुलिस धारा 144 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा, जिसमें राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र है जहां कुल 1463 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे. इन 1463 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की भागीदारी की बात करें तो 94 सीटों पर उनकी संख्या मात्र 146 है.
वहीं लगभग 23 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है दूसरे चरण के कुल सीटों में एक दर्जन सीटें एससी के लिए आरक्षित है इस चरण में एक ट्रांसजेंडर भी चुनावी मैदान में हैं वह गोपालगंज की हथुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. सबसे खास बात ये है कि यहां से एक भी महिला मैदान में नहीं है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में 563 लोगों की मौत, 48 हजार 648 नए मामले सामने आए
जम्मू: BJP के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या पर बोले प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना-'आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)