Breaking News LIVE: पीएम की रैलियों के बाद चिदंबरम ने पूछा - क्या वे नौकरियों, महिला सुरक्षा पर बोलते हैं?
पिछले 24 घंटे में45,231 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. दिनभर की तमाम बड़ी खबरों और ब्रेकिंग न्यूज के लिए बनें रहें एबीपी न्यबज़ के लाइव ब्लॉग के साथ
LIVE
Background
नई दिल्ली: त्योहारी मौसम में कोरोना को लेकर और सावधान रहने की जरूरत है. आंकड़ें भले ही कोरोना में गिरावट की कर रहे हों लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में45,231 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 1,22,607 लोग मौत के मुंह में चले गए हैं. देश में कुल मरीजों की संख्या 82 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7544798 के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस भी घटकर 5,61,908 पर आ गए हैं. ICMR के मुताबिक, एक नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.55 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
दिन भर की तमाम बड़ी खबरों और ब्रेकिंग न्यूज के लिए बनें रहें एबीपी न्यबज़ के लाइव ब्लॉग के साथ
अन्य बड़ी खबरें...
- राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है. दिल्ली में प्रदूषण अब सीवियर केटेगरी में पुहंच रहा है. प्रदूषण की स्तिथि में ज़्यादातर इलाक़ो में सुबह सवेरे स्मॉग है, जिस से विजिबिलिटी भी कम हो रही है. दिल्ली के अलग अलग इलाकों की बात करें तो प्रदूषण का स्तर आनंद विहार- 361, अलीपुर - 382, रोहिणी- 344, आरके पुरम- 314, विवेक विहार- 361, ओखला चरण 2- 309 सोनिया विहार- 362 और द्वारका सेक्टर 8 में 302 दर्ज किया गया.
- अमेरिका में कल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे है. चुनावों को लेकर तनाव का माहौल देश भर में दिख रहा है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक खरीद रहे हैं. बंदूक खरीदने वालों की संख्या में 40 प्रतिशत ऐसे लोग है जिन्होंने जिंदगी में पहली बार अपने हाथ में बंदूक थामी है.
- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज 55वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान परिवार के साथ दुबई में हैं और आईपीएल 2020 को एन्जॉय कर रहे हैं. शाहरुख का स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट में लगाव था. लेकिन उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया. वह फिल्म इंडस्ट्री में इतने पॉपुलर हुए हैं कि उनके बोल गए कई डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबां पर हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ डायलॉग्स के बारे में बता रहा हैं.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने उन्हें पहचान दिलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूबर गौवर वासन ने जानकर अपना, अपने परिवार वालों का और अपने दोस्तों का मोबाइल नंबर और खाते की जानकारी लोगों के साथ साझा कर सभी दान किया पैसा हड़प लिया है.