Breaking News Highlights: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 15 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
Breaking News Highlights: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. कई लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है.
LIVE
Background
Breaking News Updates: डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर विवाद जारी है. इस मामले को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं. उधर महाराष्ट्र में तख्तापलट करने वाले एकनाथ शिंदे अपने डिप्टी सीएम फडणवीस के साथ दिल्ली दौरे पर होंगे. जहां वो पीएम मोदी और तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में दिल्ली और यूपी में मुकदमों का सामना कर रहे ज़ुबैर ने जमानत की मांग की है. दिनभर की ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है.
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 15 की मौत
अमरनाथ गुफा के पास आज देर शाम बादल फटा है. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरपी (SDRF) और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिजो आबे का निधन
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया. शुक्रवार को जिस वक्त नारा शहर में बीच सड़क पर वह भाषण दे रहे थे, कि अचानक हमलावर ने करीब 10 फीट की दूरी से उन्हें गोली मारी. इसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था. नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन जिंदगी और मौत का सामने करते हुए इस दुनिया को अलविदा कर दिया.
दोस्त शिंजो पर हमले से बेहद दुखी हूं- पीएम नरेंद्र मोदी
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले की दुनियाभर में कड़ी आलोचना की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा, दोस्त शिंजो पर हमले से बेहद दुखी हूं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पूर्व प्रधानमंत्री हमले पर जापान के PM फुमिया किशिदा ने जताया दुख
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले के बाद जापान के पीएम फुमिया किशिदा ने संबोधन के दौरान कहा कि फिलहाल शिंजो आबे की हालत गंभीर है. डॉक्टर्स आबे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. PM ने कहा कि इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.