Breaking News LIVE: अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत, 48 घायल - 15 हजार लोग सुरक्षित जगह पर शिफ्ट
Breaking News LIVE 9 July Updates: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर की जानकारी सबसे पहले आपको हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए मिलेगी.
अमरनाथ में बादल फटने से हुई तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसे लेकर NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि, 16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं. रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वापस सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
अमरनाथ गुफा में बादल फटने के बाद जो तबाही मची वो अभी थमी भी नहीं, इसी बीच जम्मू के डोडा जिले के ठाठरी में बादल फटने की घटना सामने आई है. हालांकि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि बादल फटने से मलबे में कई वाहन और घर दबे हैं.
बैकग्राउंड
Breaking News LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने के चलते तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अब तक इस घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. घायलों को तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी.
महाराष्ट्र में सियासी तूफान के बाद सरकार बन चुकी है, लेकिन अब बीजेपी और शिंदे गुट के बीच पावर शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. इसके लिए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं. जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इसके बाद वो अब पीएम मोदी समेत कुछ और नेताओं से मुलाकात करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -