Breaking News LIVE: असम में उल्फा विद्रोही और सुरक्षबलों में हुई मुठभेड़, एक उग्रवादी को किया ढेर
Breaking News LIVE 1 July Updates in HIndi: महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर से लेकर संजय राउत से ईडी की पूछताछ और मणिपुर भूस्खलन जैसी पूरे दिन की हर बड़ी खबर आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी.
LIVE
Background
Breaking News LIVE 1 July Updates: महाराष्ट्र में सियासी तूफान थम चुका है और अब सरकार बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. उससे पहले विधानसभा में एकनाथ शिंदे गुट को अपना बहुमत साबित करना होगा. हालांकि राज्यपाल से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ ले चुके हैं, वहीं देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत से ईडी की पूछताछ होगी.
महाराष्ट्र के अलावा मणिपुर में हुए भारी भूस्खलन पर आज दिनभर नजर रहेगी, यहां सेना के कई जवान मलबे में दबे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. साथ ही आज गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गुजरात दौरे पर होंगे. जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी आज से 3 दिनों के वायनाड दौरे पर हैं. दिनभर की ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के अपडेट के लिए आप इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए.
संजय राउत ईडी ऑफिस से निकले
शिवसेना नेता संजय राउत ईडी ऑफिस से दिनभर की पूछताछ के बाद निकल गए हैं. लगभग साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की गई है.
असम में उल्फा और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
असम के तिनसुकिया जिले में आज उल्फा काडर और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. एसपी देबोजीत देवरी ने बताया कि हमें उल्फा के 6 कैडरों के गोला-बारूद के साथ घुसपैठ की सूचना मिली थी. सुरक्षा बलों और पुलिस ने अभियान शुरू किया. मुठभेड़ में 1 उल्फा काडर मारा गया है.
मणिपुर भूस्खलन में अब तक 15 प्रादेशिक सेना के जवानों के और 5 नागरिकों के शव बरामद
भारतीय सेना ने जानकारी दी कि भारतीय सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा तलाशी अभियान आज भी मणिपुर के तुपुल में घटना स्थल पर जारी है. आज तलाशी के दौरान प्रादेशिक सेना के आठ और जवानों और चार और नागरिकों के शव बरामद किए गए. अब तक 13 प्रादेशिक सेना के जवानों और 5 नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि अब तक 15 प्रादेशिक सेना के जवानों और 5 नागरिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं. 15 लापता प्रादेशिक सेना के जवानों और 29 नागरिकों की तलाश जारी है. बीते दिन मणिपुर के तुपुल इलाके में स्थित सेना का शिविर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गया था.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 813 नए मामले मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 813 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,021 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 3 की मृत्यु दर्ज़ की गई. राजधानी में फिलहाल 3,703 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,249 नए मामले मिले
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,249 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4,189 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 4 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले23,996 हैं.