Breaking News Live Updates: देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को लगी बूस्टर डोज, न्यूयॉर्क में बहुमंजिला इमारत में आग से 9 बच्चों समेत 19 की मौत
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे
LIVE
Background
Breaking News Hindi LIVE Updates, 10 January 2022: देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच इसकी रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की जान चली गई. हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज (Corona Booster Dose) लगाई जाएगी. न्यूयॉर्क में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से एक 19 मंजिला इमारत में आवासीय परिसर में 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. अधिकारियों के मुताबिक घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है और वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
- देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच इसकी रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की जान चली गई. इसके बाद देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं. जबकि, इस महामारी से अब तक कुल मरनेवालों की संख्या 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है. कोरोना के नए केस के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है.
- हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज (Corona Booster Dose) लगाई जाएगी. दरअसल देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते केंद्र ने आज से बूस्टर डोज लगाए जाने का एलान किया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है और वे शनिवार से सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं.
- ओमिक्रोन के खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी इसकी रफ्तार पर कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति पर डीडीएमए की बैठक खत्म
दिल्ली में बढ़ते कोविड मामलों की समीक्षा के लिए आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कोविड के प्रसार को ध्यान में रखते हुए सभी रेस्त्रां में डाइन- इन की सुविधा बंद रहेगी लेकिन खाना पैक करके ले जा सकते हैं.
DDMA meeting over COVID situation in the National Capital concludes
— ANI (@ANI) January 10, 2022
Restaurant dine-in service likely to be discontinued amid surge, take-away to continue: Sources
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने आज ली कोविड की प्रिकॉशनरी डोज
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने बुजुर्गों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली प्रिकॉशनरी डोज की खुराक आज लगवाई है.
Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha takes COVID vaccine 'precautionary dose' as part of the nationwide drive for frontline workers and senior citizens above 60 years of age with co-morbidities, that kickstarted today. pic.twitter.com/zcAheAujOy
— ANI (@ANI) January 10, 2022
गोवा में भाजपा के मंत्री माइकल लोबो ने चुनाव से पहले मंत्री पद से दिया इस्तीफा
गोवा में भाजपा के मंत्री और विधायक माइकल लोबो ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे. मैं विधायक पद से भी इस्तीफा दूंगा, हम देखेंगे कि आगे क्या कदम उठाना है. मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं. उन्होंने भाजपा पर उनको और पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया.
I've resigned as Goa minister; hope people of Calangute constituency will respect my decision. I'll also resign as MLA,will see what step to take next. I'm in talks with other political parties. I was upset with the way we're looked at&party workers are unhappy: Michael Lobo, BJP pic.twitter.com/SvuUaCIocm
— ANI (@ANI) January 10, 2022
दिल्ली से लेकर पटना तक फ्रंट लाइन वर्कस को लगी कोविड की प्रिकॉशनरी डोज
दिल्ली में कोविड के बढ़ते केसों के मद्देनजर आज देशभर में फ्रंटलाइन वर्कस और 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को कोविड की प्रिकॉशनरी डोज लगाई जा रही है. देश के विभिन्न राज्यों के महत्वपूर्ण शहरों से हमारे पास कोविड के प्रिकॉशनरी डोज को लगाए जाने की खबर आ रही है.
COVID vaccine 'precautionary dose' being administered to senior citizens above 60 years of age with co-morbidities at a vaccination center in Patna, Bihar pic.twitter.com/96DES0RV4k
— ANI (@ANI) January 10, 2022
देश के विभिन्न स्थानों पर डॉक्टरों और बुजुर्गों को कोविड की बूस्टर डोज लगना शुरू
देश में कोविड के खिलाफ प्रतिरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से आज डॉक्टरों, फ्रंटलाइन वर्कस और 65 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों का देश के विभिन्न जगहों पर कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.