Breaking News Highlights: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होगी मुलाकात, इंडोनेशिया में मिलेंगे दोनों नेता
Breaking News 10 November Updates: गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव से लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक... इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए हर बड़ी खबर का अपडेट
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों को लेकर माहौल पूरा गरम है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी जहां अपनी वापसी की तैयारी कर रही है, वहीं विपक्षी दल किसी तरह बीजेपी के विजयरथ को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों ही राज्यों की चुनाव तारीखों का एलान भी हो चुका है, जिसके बाद अब तमाम बड़े नेता हिमाचल और गुजरात के दौरे पर हैं. दोनों ही चुनावों को लेकर सामने आने वाली हर बड़ी अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मलेगी. इसके अलावा दिनभर सुप्रीम कोर्ट से लेकर राजनीतिक जगत की हर हलचल की जानकारी भी आपको मिलेगी.
चुनाव समिति की बैठक में हुआ मंथन
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया. भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा.
सूत्रों ने बताया कि चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत और ऊर्जा लगा रही है. इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल,वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
राजनीति में क्यों आई रिवाबा?
एबीपी न्यूज़ ने रिवाबा से जब सवाल पुछा गया कि आपने चुनावी राजनीती में आने का फैसला क्यों किया? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, जब 2019 में मैंने पार्टी ज्वाइन की थी तो समाज सेवा के भाव से इस रास्ते को चुना था. सेवा भाव से अगर कहीं कोई जरूरतमंद परिवार है या जहां मैं अच्छा काम कर सकती हूं या अगर मुझे मौका मिलता है तो मेरे दिमाग में ये था लोगों के बीच में रहकर उनके सवालों के जवाब दे सकूं या उनके लिए लड़ सकूं तो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.
शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 14 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता अमेरिका और चीन के बीच संचार की लाइनों को बनाए रखने और गहरा करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस ने ये जानकारी दी.
आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण गिरफ्तार
अंडमान और निकोबार पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को सामूहिक बलात्कार मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया.
इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर 17वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-16 नवंबर तक बाली, इंडोनेशिया का दौरा करेंगे.
JKPSI भर्ती घोटाले में बड़ी गिरफ्तारियां
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जेकेपीएसआई भर्ती घोटाले से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई और निजी व्यक्तियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.