Breaking News Highlights: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होगी मुलाकात, इंडोनेशिया में मिलेंगे दोनों नेता
Breaking News 10 November Updates: गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव से लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक... इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए हर बड़ी खबर का अपडेट
एबीपी न्यूज़ ने रिवाबा से जब सवाल पुछा गया कि आपने चुनावी राजनीती में आने का फैसला क्यों किया? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, जब 2019 में मैंने पार्टी ज्वाइन की थी तो समाज सेवा के भाव से इस रास्ते को चुना था. सेवा भाव से अगर कहीं कोई जरूरतमंद परिवार है या जहां मैं अच्छा काम कर सकती हूं या अगर मुझे मौका मिलता है तो मेरे दिमाग में ये था लोगों के बीच में रहकर उनके सवालों के जवाब दे सकूं या उनके लिए लड़ सकूं तो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 14 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता अमेरिका और चीन के बीच संचार की लाइनों को बनाए रखने और गहरा करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस ने ये जानकारी दी.
अंडमान और निकोबार पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को सामूहिक बलात्कार मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर 17वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-16 नवंबर तक बाली, इंडोनेशिया का दौरा करेंगे.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जेकेपीएसआई भर्ती घोटाले से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई और निजी व्यक्तियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तमिलनाडु के मदुरै जिले के उसिलांबट्टी के पास एक निजी पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई है. एसपी मदुरै ने इस बात की पुष्टि की है.
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को दिल्ली नगर निगम-2022 चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
यहां देखें बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट -
बीजेपी ने गुजरात में 69 सिटिंग विधायकों के टिकट को रिपीट किया है, यानी इन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिला है. वहीं 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. कुल 160 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है.
पूर्व सीएम विजय रुपाणी, नितिन पटेल, भुपेंद्र सिंह चूड़ासमा, आरसी फलदू, प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल ने खुद ही पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष से चुनाव न लड़ने और पार्टी के लिए काम करते रहने को कहा है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को टिकट देने का एलान किया गया है. पटेल को वीरमगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने पहले चरण के लिए 84 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. जिसके बाद अब दूसरे चरण के उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं. भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया, तरुण चुग और अनिल बलूनी नामों का एलान कर रहे हैं.
गुजरात में बीजेपी ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. उनके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने गुजरात के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मोरबी से कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है. उनके अलावा घाटलोटिया से सीएम भुपेंद्र पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. अभी तक विभिन्न एजेंसियों की तरफ से जो सर्वे किया गया है उसमें यह तय हुआ है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. सर्वे 1 या 2 गलत हो सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि सभी सर्वे गलत नहीं हो सकते हैं.
गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया और भाजपा महासचिव तरुण चुग थोड़ी देर में गुजरात भाजपा की पहली उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. सूत्रों से खबर है कि करीब 120 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होगी.
अमेरिका में हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटिव के लिए हुए मिड टर्म चुनाव में में 3 भारतीय जीतें हैं. जिनमें राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार शामिल हैं. चारों बाइडेन की ही पार्टी से हैं.
बीजेपी ने दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. अपने इस वचन पत्र में बीजेपी ने दिल्ली की जनता से एक बार फिर कई तरह के वादे किए हैं. जिनमें पक्के घर, हर घर नल से जल और तमाम तरह के वादे शामिल हैं.
दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से कांग्रेस के पूर्व नेता हरप्रीत सिंह रतन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी में शामिल हो गए.
बैकग्राउंड
Breaking News LIVE Updates: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों को लेकर माहौल पूरा गरम है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी जहां अपनी वापसी की तैयारी कर रही है, वहीं विपक्षी दल किसी तरह बीजेपी के विजयरथ को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों ही राज्यों की चुनाव तारीखों का एलान भी हो चुका है, जिसके बाद अब तमाम बड़े नेता हिमाचल और गुजरात के दौरे पर हैं. दोनों ही चुनावों को लेकर सामने आने वाली हर बड़ी अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मलेगी. इसके अलावा दिनभर सुप्रीम कोर्ट से लेकर राजनीतिक जगत की हर हलचल की जानकारी भी आपको मिलेगी.
चुनाव समिति की बैठक में हुआ मंथन
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया. भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा.
सूत्रों ने बताया कि चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत और ऊर्जा लगा रही है. इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल,वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -