Breaking News Highlights: देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर जगदीप धनखड़ ने ली शपथ
Breaking News: नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण से लेकर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की नाकाम साजिश तक... दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
दिल्ली में तीन नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी लड़कियों को रोहिणी इलाके के एक घर में ले गया और 6 अगस्त को उनका यौन उत्पीड़न किया गया. डिफेंस कॉलोनी पीएस में POCSO अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. दुष्कर्म की कथित घटना के वक्त दोनों महिलाएं भी कमरे में मौजूद थीं. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जम्मू और कश्मीर: परगल, राजौरी में बहादुरी से लड़ते हुए और 2 आतंकवादियों को मार गिराने के दौरान घायल हुए राइफलमैन निशांत मलिक ने दम तोड़ दिया है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ये जानकारी दी.
दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. बोट क्लब प्रभारी हरीश कुमार ने कहा कि हमने लोगों को सावधान करने के लिए नदी के उस पार नावें, मोटरबोट लगाई हैं. विस्थापित हुए लोगों को आश्रय, भोजन दिया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य और शिक्षा पर मुफ्त में अलग मोड़ दे रहे हैं. यह जनता को डराने के लिए है. हम फ्रीबीज पर बहस और चर्चा चाहते हैं.
यूपी: फतेहपुर से मरका गांव जा रही यात्रियों से भरी एक नाव यमुना नदी में पलट गई. एसपी बांदा अभिनंदन ने बताया कि तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई. अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 17 अभी भी लापता हैं. 3 शव बरामद कर लिए गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां पहुंच रही हैं और बड़े पैमाने पर बचाव/खोज अभियान जारी है.
तमिलनाडु: चेन्नई के पोरूर के पास एक कार में चाकू की नोंक पर एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला से सोने के जेवर भी छीने हैं. महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी.
बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट 24 अगस्त को होगा.
जगदीप धनखड़ थोड़ी देर में लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ. राष्ट्रपति भवन में यह शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अधिसूचना के इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा. दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुये एक्शन में प्रशासन, चालान काटने के लिए इंफोर्समेंट टीमें गठित की गई.
आयकर विभाग की तरफ से महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद में छापेमारी की गई है. - औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों SRJ Peety Steels Pvt. Ltd. और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd में छापेमारी हुई. इन दोनों कंपनियों में 3 अगस्त को छापेमारी हुई. स्टील का उत्पादन कनने वाली कंपनी है जहां 390 करोड़ का अनअकाउंडेट कैश और प्रॉपर्टी के डीटेल्स मिले है. जिसमें से 58 करोड़ कैश है, 32 किलो सोना है. 300 करोड़ की अनकाउंटेड सम्पत्ति मिली है. 13 घंट कैश गिनने में लगे है.
बैकग्राउंड
Breaking News Highlights: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. राजौरी के परगल सेना कैंप में घुस रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं. जबकि, पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं. आतंकी राजौरी में आर्मी के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
इससे पहले जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, ''राजौरी के दरहाल इलाके परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं. दो आतंकवादी मारे गए और सेना के दो जवान घायल हुए हैं.''
इधर, चुनाव में मुफ्त की योजनाओं को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. फ्री की योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होने का हवाला दिया गया है. चुनाव आते ही मुफ्त की योजनाओं की घोषणा होने लगती है. वोट पाने के लिए कोई बिजली माफ करने का ऐलान करता है तो कोई लैपटॉप बांटता है. कर्ज माफ करने की होड़ लग जाती है. कोर्ट में याचिका दायर कर मुफ्तखोरी की घोषणा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है.
सियासी दलों के इस रेवड़ी कल्चर को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सख्त हो गया है. फ्री योजनाओ को लेकर दायर याचिका पर 3 अगस्त को सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक कमेटी बनाने की बात कही थी.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. दोपहर साढ़े बजे धनखड़ उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ लेते ही जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -