Breaking News Live Updates: JNU प्रशासन की छात्रों को चेतावनी, कहा- हिंसा को बढ़ावा न दें नहीं तो होगी कार्रवाई

Breaking News Live: 11 April: एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2022 12:21 PM
BJP नेता के काफिले पर पत्थरबाजी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के बीच यहां पर हिंसा की खबर है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोगों ने हमपर हमला किया और काफिले पर पत्थर फेंके गए हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी जितनी भी कोशिश कर लें, जीत बीजेपी को ही मिलेगी.

देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हारे

यूपी विधान परिषद चुनाव में देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के चर्चित उम्मीदवार डॉ कफील खान चुनाव हार गए हैं. कफील खान को बीजेपी के प्रत्याशी रतनपाल सिंह ने हरा दिया है. देवरिया कुशीनगर सीट उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब अखिलेश यादव ने यहां से बीजेपी के खिलाफ कफील खान को उतारा था. तभी से सबकी निगाहें इस सीट पर बनी हुईं थी. इस सीट पर शनिवार को वोटिंग हुई थी. यहां 98.11 फीसदी मतदान हुआ था. 

IAF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

झारखंड के देवघर में रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज अश्निनी नायर ने बताया, "आज दोपहर तक लगभग सभी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा निकाल दिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन ठीक चल रहा है."

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज नहीं हुआ इजाफा

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज आपको राहत मिली है और ये लगातार छठा दिन है जब देश के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा नहीं किया गया है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी करती जा रहीं थी. 

यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजे आज

यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजे आज आयेंगे. मतगणना आज यानी मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. बता दें कि इन सीटों पर नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था. मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर होगी. सुरक्षा के लिहाज से निर्वाचन आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से लड़ रहे चुनाव

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े शहरों में से एक आसनसोल में आज लोकसभा उपचुनाव होना है. तृणमूल उम्मीदवार अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं जिनके लिए आज इम्तिहान का दिन माना जा सकता है.

बाइडेन से बातचीत में पीएम मोदी ने की बूचा नरसंहार की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को वर्चुअल मीटिंग हुई. दोनों नेताओं की बातचीत में सबसे ज्यादा जोर रूस और यूक्रेन युद्ध पर रहा. भारत ने इस दौरान बूचा नरसंहार की निंदा भी की. बाइडेन और पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर चिंता जताई और हमले तुरंत रोकने की अपील की.

भारत-अमेरिका के बीच 2+2 बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच चौथी 2+2 मंत्रिस्तरीय बातचीत सोमवार को हुई. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय बातचीत वाशिंगटन में आयोजित की गई. दोनों देशों के इन मंत्रियों के बीच बातचीत अफ़ग़ानिस्तान में और उसके आस-पास की घटनाओं पर हुई. 

देवघर रोप हादसे में अब तक 38 लोगों को हुआ रेस्क्यू

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक 38 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है जबकि 10 लोग अभी भी आसमान और जमीन के बीच जिंदगी की दुआ कर रहे हैं. आज 5 वयस्क के साथ एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया है.

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को वर्चुअल मीटिंग हुई. दोनों नेताओं की बातचीत में सबसे ज्यादा जोर रूस और यूक्रेन युद्ध पर रहा. भारत ने इस दौरान बूचा नरसंहार की निंदा भी की. बाइडेन और पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर चिंता जताई और हमले तुरंत रोकने की अपील की.


देवघर में रोपवे हादसा


झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक 37 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है जबकि 11 लोग अभी भी आसमान और जमीन के बीच जिंदगी की दुआ कर रहे हैं. आज 4 वयस्क के साथ एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया है. सुबह 6 बजे से लगातार लोगों को वहां से निकालने की जद्दोजहद चल रही है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया. जिन ट्रॉलियों पर ये हादसा हुआ है, इन ट्रॉलियों के जरिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं.




रिजर्व बैंक ने चार बैंकों पर लगाया जुर्माना




भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में खामियों को लेकर चार सहकारी बैंकों पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक की ओर से जारी चार अलग-अलग बयानों के अनुसार, यह जुर्माना अनुपालन की खामियों के लिए लगाया गया है. इसका मकसद बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए लेनदेन या करार की वैधता पर सवाल खड़ा करना नहीं है.




पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली या बढ़ गए दाम?




पेट्रोल-डीजल के दाम में आज आपको राहत मिली है और ये लगातार छठा दिन है जब देश के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा नहीं किया गया है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी करती जा रहीं थी. 


यह भी पढ़ें.


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली या बढ़ गए दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स


5G News: ट्राई का 5जी स्पेक्ट्रम के बेस प्राइस में 35 फीसदी कटौती का सुझाव, नीलामी पर सिफारिशें जारीं

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.