Gyanvapi Masjid Verdict Highlights: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का होगा सर्वे, नहीं हटाएं जाएंगे कमिश्नर, कोर्ट का आदेश

Gyanvapi Masjid Verdict Highlights: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर कोर्ट फैसला सुना सकता है. इसके अलावा ताजमहल के 22 कमरे को खोलने पर भी सुनवाई हो रही है.

ABP Live Last Updated: 12 May 2022 02:51 PM
ज्ञानवापी मस्जिद का होगा सर्वे, बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई, कोर्ट ने दिया आदेश

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया जाएगा. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इसमें बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कमिश्नर को नहीं हटाया जाएगा.  ज्ञानवापी में सभी जगहों का सर्वे किया जाएगा.

कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे

ज्ञानवापी मस्जिद पर फैसला आ चुका है. कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे. अजय मिश्रा नहीं हटाए जाएंगे. 17 मई तक सर्वे रिपोर्ट सौंपनी है.

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामला: सुरक्षा के चलते खाली कराया गया कोर्ट परिसर

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर थोड़ी देर में कोर्ट का फैसला सुनाया जाएगा. सुरक्षा की वजह से वकीलों और मामलों से जुड़े लोगों के अलावा सभी कोर्ट से बाहर निकाल दिया गया है. कोर्ट के दरवाजे पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद हैं.

ताजमहल के बंद 22 कमरे के मामले में पहले राउंड की सुनवाई पूरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल के बंद 22 कमरे के मामले में पहले राउंड की सुनवाई पूरी हो गई है. याचिकाकर्ता ने लखनऊ हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा. अब इस मामले की दोबारा करीब 2 बजे सुनवाई होगी. 22 कमरों को खोले जाने के लिए याचिका डाली गई है.

ताजमहल के बंद 22 कमरे के मामले में पहले राउंड की सुनवाई पूरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल के बंद 22 कमरे के मामले में पहले राउंड की सुनवाई पूरी हो गई है. याचिकाकर्ता ने लखनऊ हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा. अब इस मामले की दोबारा करीब 2 बजे सुनवाई होगी. 22 कमरों को खोले जाने के लिए याचिका डाली गई है.

मुस्लिम पक्ष कर रहे ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का विरोध

मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी परिसर में होने वाले सर्वे के विरोध में कोर्ट गया और कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र पर पक्षपात का आरोप लगाकर उन्हें बदलने की मांग की. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख दी और 9 मई को वादी यानी हिन्दू पक्ष ने इसपर अपनी दलील दी. उसके अगले दिन 10 मई को एक बार फिर मुस्लिम पक्ष यानी प्रतिवादी पक्ष ने अपनी आपत्ति वादी पक्ष के खिलाफ दर्ज की. 

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई पूरी, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid) मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) की सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और आज फैसला सुनाया जाएगा. हर किसी की निगाह अब कोर्ट के फैसले पर टिकी है. तीन दिनों में सिविल जज सीनियर डिवीजन ने एक एक तथ्य को बहुत ध्यान से सुना और फैसला सुरक्षित रख लिया.

मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने का विरोध

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है. इस दौरान अतिक्रमण मिलने की सूरत में इसे हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. इस कार्रवाई के तहत रोहिणी में सड़क किनारे झुग्गियां हटाई गई. मदनपुर खादर में भी थोड़ी देर मं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी. फिलहाल वहां मौजूद लोग अतिक्रमण की विरोध कर रहे हैं. 


 





बैकग्राउंड

Breaking News LIVE Highlights: यूपी की दो अदालतों में आज तीन बड़े मामलों की सुनवाई होगी. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी के मामले में आज भी सुनवाई जारी रहेगी, मस्जिद में सर्वे और कोर्ट कमिश्नर को हटाने को लेकर कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. इसके अलावा ताजमहल के बंद कमरे खोलने और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर भी सुनवाई हो सकती है. वाराणसी की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद की पैमाइश के विवाद में दो सवाल बहुत अहम हैं जिन पर आज जिला अदालत को फैसला देना है. पहला सवाल है कि मस्जिद का आगे सर्वे होगा या नहीं? इसके अलावा सर्वे कराने वाला कोर्ट कमिश्नर बदला जाएगा या नहीं.


ये मामला कोर्ट में इसलिए गया क्योंकि सर्वे को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने हैं. मस्जिद में सर्वे के लिए पिछले हफ्ते दो दिन टीम पहुंची, लेकिन सर्वे नहीं हो पाया. सर्वे पर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि हिंदू पक्ष ने आरोप लगाया कि मस्जिद के अंदर काफी लोग मौजूद थे. जिन्होंने सर्वे को ठीक से नहीं होने दिया. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे के नाम पर मस्जिद की दीवारों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले पर कल कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज फैसला आने की उम्मीद है. मुस्लिम पक्ष चाहता है कि इस मामले में कोर्ट कमिश्नर को बदला जाए.


ज्ञानवापी के अलावा आज मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर भी सुनवाई है. ये सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी है. लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद में आज का दिन अहम है. आज इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले के अहम बिंदुओं पर सुनवाई करने वाला है. ताजमहल के रहस्यमयी बाईस कमरों तक क्या कैमरा पहुंचेगा? क्या ज्ञानवापी की तर्ज पर ताजमहल का भी सर्वे होगा? इस पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है. इस संगमरमर से दमकती देश की इस अनूठी विरासत के नीचे क्या है?


क्या वहां मंदिर के या हिंदू देवी-देवताओं के निशान मौजूद हैं? ताजमहल के नीचे के रहस्यमयी 22 कमरों से क्या कोई सच सामने आएगा? इसी का पता लगाने के लिए ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाने की इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपील की गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.