Breaking News Live Update: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पांचवां मामला, नाइजीरिया से लौटी 22 साल की युवती हुई संक्रमित
Breaking News LIVE Updates 13 August 2022: हर घर तिरंगा अभियान से लेकर बिहार में बीजेपी का प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन तक, दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
LIVE
![Breaking News Live Update: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पांचवां मामला, नाइजीरिया से लौटी 22 साल की युवती हुई संक्रमित Breaking News Live Update: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पांचवां मामला, नाइजीरिया से लौटी 22 साल की युवती हुई संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/72709e8574eb0b80c15322b36eaff7b61660011739195268_original.jpeg)
Background
Breaking News LIVE Updates 13 August 2022: भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल होने के मौके पर तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला 'हर घर तिरंगा' अभियान आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने के अपील की थी.
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में अचानक एक शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से हुए इस हमले में रुश्दी बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया. इस हमले के बाद लेखक को चाहने वाले लाखों लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच न्यूयॉर्क से सलमान रुश्दी की हालत को लेकर अपडेट सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि रुश्दी की कई घंटे तक सर्जरी चलती रही, जिसके बाद वो फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं.
पंजाब में दशकों पुराने एक से ज्यादा पेंशन मिलने वाले कानून का अंत हो गया और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 'एक विधायक, एक पेंशन' कानून को मंजूरी दे दी है. पंजाब में मान सरकार की तरफ से पास किए बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
यानी अब से विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए ही पेंशन मिलेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, 'मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल जी ने "एक विधायक-एक पेंशन" वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है...सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इससे जनता का बहुत टैक्स बचेगा.'
अमेरिकी गायिका ने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो भारत के लिए बिल्कुल सही नेता हैं. उन्होंने कहा कि, एक नेता के रूप में पीएम मोदी ने देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मुझे निश्चित रूप से विश्वास है कि वह अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए सही नेता हैं.
#WATCH | I truly believe that PM Modi is the right leader & visionary for India... He, as a leader, has played a significant role...in the progression of countries. I certainly believe he's the right leader for strengthening the US-India relationship: American singer Mary Millben pic.twitter.com/SB468NHRK9
— ANI (@ANI) August 13, 2022
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2031 नए मामले दर्ज
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,031 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 2,260 रिकवरी हुई है तो वहीं 9 मरीज़ों ने अपनी जान गवां दी है. दिल्ली में सक्रिय मामले 8,105 हो गए हैं.
जम्मूू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फेंकका ग्रेनेड
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया है. इससे सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
Jammu and Kashmir | One grenade was lobbed by terrorist(s) towards security forces on Ali jan road, Eidgah. This caused minor splinter injuries to one CRPF personnel. Cordon and Search operations have been launched to nab culprit(s): Srinagar Police
— ANI (@ANI) August 13, 2022
महिला ने ई-रिक्शा चालक को जड़े 90 सेकंड में 17 थप्पड़
नोएडा में एक महिला ने ई रिक्शा चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी है. रिक्शा वाले से महिला कि कार गलती से टच हो थी जिसके बाद महिला ने 90 सेकंड में 17 थप्पड़ जड़ दिए. घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ फेस 2 थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और महिला कि गिरफ्तारी हो गई है.
पीएम मोदी की मां ने बांटे राष्ट्रीय ध्वज
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज बांटे और तिरंगा फहराया। हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू हुआ है। #HarGharTiranga pic.twitter.com/n9uekEq3Cq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2022
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)