Breaking News Live Update: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पांचवां मामला, नाइजीरिया से लौटी 22 साल की युवती हुई संक्रमित

Breaking News LIVE Updates 13 August 2022: हर घर तिरंगा अभियान से लेकर बिहार में बीजेपी का प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन तक, दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 13 Aug 2022 11:09 PM
अमेरिकी गायिका ने की पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो भारत के लिए बिल्कुल सही नेता हैं. उन्होंने कहा कि, एक नेता के रूप में पीएम मोदी ने देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मुझे निश्चित रूप से विश्वास है कि वह अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए सही नेता हैं.





दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2031 नए मामले दर्ज

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,031 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 2,260 रिकवरी हुई है तो वहीं 9 मरीज़ों ने अपनी जान गवां दी है. दिल्ली में सक्रिय मामले 8,105 हो गए हैं.

जम्मूू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फेंकका ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया है. इससे सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.





महिला ने ई-रिक्शा चालक को जड़े 90 सेकंड में 17 थप्पड़

नोएडा में एक महिला ने ई रिक्शा चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी है. रिक्शा वाले से महिला कि कार गलती से टच हो थी जिसके बाद महिला ने 90 सेकंड में 17 थप्पड़ जड़ दिए. घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ फेस 2 थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और महिला कि गिरफ्तारी हो गई है. 

पीएम मोदी की मां ने बांटे राष्ट्रीय ध्वज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज बांटे और तिरंगा फहराया. 


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राजघाट पर किया ध्वजारोहण

हर घर तिरंगा अभियान के मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राजघाट पर ध्वजारोहण किया. 





सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली छात्रों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली छात्रों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. 





दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, नाइजीरिया की यात्रा कर चुकी 22 वर्षीय अफ्रीकी युवती संक्रमित पाई गई हैं.

क्लीन चिट मिलने पर समीर वानखेड़े का रिएक्शन, बोले- अब आर्यन खान केस की भी...

एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को कास्ट स्क्रूटनी कमिटी द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद उनका रिएक्शन सामने आया है. समीर वानखेड़े ने कहा कि, "सत्य परेशान हो जाता है लेकिन पराजित नहीं होता. सत्यमेव जयते..." उन्होंने आर्यन खान केस के बारे में भी बात करते हुए कहा कि इस मामले की भी सच्चाई जल्द सब के सामने आएगी. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में धार ज़िले के कारम बांध की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, "निर्माणाधीन कारम बांध में लीकेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है उसपर कल से ही मेरी नजर है."

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. AIIMS के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. सीने में दर्द व जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.

हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर फहराया तिरंगा

देश में आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो गई है. आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराया. अमित शाह ने 12 अगस्त को बता दिया था कि वह शनिवार यानी आज सुबह अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे. 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,815 नए मामले सामने

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आए और 20,018 लोग ठीक हुए। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,19,264 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.36% है.

यूपी में निकली 'तिरंगा यात्रा'

उत्तर प्रदेश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर नोएडा पुलिस द्वारा निकाली गई 'तिरंगा यात्रा' में सभी धार्मिक नेताओं ने भाग लिया. 


 


 





बैकग्राउंड

Breaking News LIVE Updates 13 August 2022: भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल होने के मौके पर तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला 'हर घर तिरंगा' अभियान आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने के अपील की थी. 


मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में अचानक एक शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से हुए इस हमले में रुश्दी बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया. इस हमले के बाद लेखक को चाहने वाले लाखों लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच न्यूयॉर्क से सलमान रुश्दी की हालत को लेकर अपडेट सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि रुश्दी की कई घंटे तक सर्जरी चलती रही, जिसके बाद वो फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. 


पंजाब में दशकों पुराने एक से ज्यादा पेंशन मिलने वाले कानून का अंत हो गया और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 'एक विधायक, एक पेंशन' कानून को मंजूरी दे दी है. पंजाब में मान सरकार की तरफ से पास किए बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


यानी अब से विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए ही पेंशन मिलेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, 'मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल जी ने "एक विधायक-एक पेंशन" वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है...सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इससे जनता का बहुत टैक्स बचेगा.'


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.