Breaking News Highlights: ईडी ऑफिस से निकले राहुल गांधी, तुगलक रोड थाने में कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी
Breaking News Live 13th June 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम की बड़ी खबरें सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे.
LIVE
Background
Breaking News Live 13th June 2022: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ईडी ऑफिस तक कांग्रेस नेताओं–कार्यकर्ताओं के मार्च को दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए फैसला किया था कि 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष राहुल गांधी की पेशी के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद ईडी कार्यालय के बाहर ‘सत्याग्रह’ करेंगे और दिल्ली में जांच एजेंसी के मुख्यालय तक मार्च करेंगे.
वहीं नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन जारी करने के मामले को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी सत्याग्रह का ऐलान किया था.
सहारनपुर हिंसा मामले में अभी तक 71 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में उपद्रव और हिंसा के दो दिन बाद अभी तक पुलिस 71 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उपद्रव के एक आरोपी मुज्जमिल के घर पर कल पुलिस द्वारा बुल्डोजर से कार्रवाई की गई थी. मुज्जमिल पर आरोप है कि उसने भीड़ के बीच में भड़काऊ बोल बोले थे. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा एक वीडियो जारी किया गया जिसमें वसीम और सलमान नाम के 2 लोगों द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यह पोस्टर नूपुर शर्मा के खिलाफ छपवाए गए थे जिन्हें वसीम और सलमान ने दीवारों और सड़कों पर लगाया. इस पोस्टर को पैरों से भी कुचला गया था.
बिहार में जहरीला प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोग बीमार
बिहार के वैशाली जिले में रविवार को जहरीला प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. इनमें से कुछ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो कुछ का घर पर ही इलाज चल रहा है. डाक्टरों के अनुसार सभी फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए हैं.
राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी के दौरान हिरासत में लिए गए 26 सांसद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी के दौरान विरोध-प्रदर्शन कर रहे 26 सांसदों और पांच विधायकों समेत 459 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट की करेंगे जांच- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस से ने सोमवार को प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं पर पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रदर्शन मारपीट और उनको चोट लगने के आरोपों की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है.
ईडी ऑफिस से निकले राहुल गांधी, तुगलक रोड थाने में कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी
ईडी ऑफिस से पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाहर निकल आए हैं. ईडी ने उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कल फिर होगी पूछताछ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल फिर से नेशनल हेराल्ड जांच मामले में शामिल होने के लिए कहा गया है. आज राहुल गांधी से लगभग 9 घंटों तक पूछताछ हुई है.
महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 1,885 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,885 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 774 मरीज ठीक हुए है. साथ ही 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में सक्रिय मामले 17,480 हैं. वहीं मुंबई में BA.4 के 3 और BA.5 वैरिएंट का 1 मरीज मिला है. होम आइसोलेशन में सभी ठीक हो गए हैं.