Breaking News LIVE Updates: पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
Breaking News LIVE Updates: दिल्ली के मुंडका में मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लग गई. घटना में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
LIVE
Background
दिल्ली के मुंडका में मेट्रो स्टेशन के पास में एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी जिसमें 27 लोगों की जलकर मौत हो गई और कई लोग घायल भी हैं. जिस इमारत में आग लगी वो एक 4 मंजिला है जिसका उपयोग व्यावसायिक रूप से कंपनियों को कार्यालय स्थान प्रदान करने के लिए किया जाता है.
आग की घटना इमारत की पहली मंजिल में शाम 4 बजे से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण / असेंबलिंग कंपनी का कार्यालय है, जिसके बाद आग ने फैलते हुए पूरे इमारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 27 लोगों के शव बरामद किए गए और कई लोग घायल हालात में अस्पताल पहुंचाए गए.
कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय "नव संकल्प" चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है. चिंतन शिविर के दूसरे दिन आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी रहेगा. आज पी. चिदम्बरम, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सलमान खुर्शीद अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शुक्रवार को चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो टूक कहा कि संगठन के सामने अभूतपूर्व स्थिति है. हमें सुधारों और रणनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि असाधारण परिस्थितियों का सामना असाधारण तरीके से ही किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन, पहले दिन सोनिया गांधी ने कही ये बातें
अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लगी आग
पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल में अचानक आग लग गई. आग इतनी ज्यादा थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए, फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. बताया गया है कि फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
पंजाब में जेपी नड्डा की बैठक
पंजाब में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लुधियाना में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.
बिल्डिंग का मालिक अब तक फरार
मुंडका में जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसका मालिक मनीष लाकड़ा अभी तक फरार है. लोगों की मानें तो वो अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में 3 फ्लोर पर रह रहा था. उसकी पत्नी और 2 बच्चे और मां ऊपर ही थे. उन्हें भी कल रेसक्यू करवाया गया था. लेकिन मनीष था या नहीं ये साफतौर पर कोई नहीं बता रहा है. वो अभी तक फरार.
मुंडका की घटना पर बोले दिल्ली के एलजी
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि मुंडका अग्निकांड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख है. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का मैंने आह्वान किया.
अखिलेश यादव ने गेहूं को लेकर सरकार पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गेहूं की सरकारी ख़रीद की जगह उद्योगपतियों को गेहूं बिकवाने के पीछे क्या भाजपा सरकार की मंशा ये है कि ग़रीब तक अनाज न पहुंचे. सरकार ‘गेहूं ख़रीदी धांधली’ की मुनादी कब पिटवाएगी. आम जनता की थाली पर ‘आटा माफ़िया’ का ग़ैरक़ानूनी क़ब्ज़ा हो रहा है. बुलडोज़र तैयार है ना.