Breaking News Live: जोशीमठ में रोप वे के प्लैटफॉर्म पर आई दरार, बढ़ते खतरे को देख अगले आदेश तक बंद
Breaking News Live Updates 14th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 14th January' 2023: वेटरन्स डे यानी पूर्व-सैनिक दिवस के मौके पर आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून में 'सोल ऑफ स्टील' एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे. भारत सहित कुल 6 देशों की टीम इस इवेंट में हिस्सा लेंगी. इसका मकसद उत्तराखंड से स्थानीय लोगों के पलायन को रोकने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स के जरिये रोजगार पैदा करना और एलएसी के करीब पूर्व सैनिकों को रोजगार देना है.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चल रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर संगम घाट पर तैयारियां चल रही हैं. एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार करीब 20 प्रतिशत ज्यादा फोर्स तैनात की गई है, इसमें CRPF, STF, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड भी शामिल हैं. सभी जगहों पर CCTV और ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है.
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव के आसपास बैठे नजर आए. उत्तर भारत में 14 जनवरी यानी आज से एक बार फिर घना कोहरा छाए रहने की आशंका है जबकि 15 जनवरी से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. वहीं, 16 जनवरी तक उत्तरी पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
इंजीनियरों ने किया दरार वाले घरों का निरीक्षण
इंजीनियरों की टीम ने जोशीमठ में दरार वाले घरों का निरीक्षण किया. अब पहले से ज्यादा घरों में दरारें पड़ गई हैं. लोग बढ़ते संकट से परेशान हैं. अब उनका डर और बढ़ने लगा है.
जोशीमठ-औली को जोड़ने वाली रोप वे पर दरार
जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते जोशीमठ-औली को जोड़ने वाली रोप वे के प्लैटफ़ॉर्म में दरार पड़ गई है. रोपवे मैनेजर दिनेश भट्ट ने बताया कि यह दरारें कल से आई हैं और इससे खतरा बना हुआ है. हमने एहतियात के तौर पर रोपवे बंद किया है. रोपवे अगले आदेश तक बंद रहेगी.
राहुल गांधी ने संतोख सिंह चौधरी को दी श्रद्धांजलि
जालंधर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संतोख सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि दी और संतोख सिंह चौधरी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
बिहार के मंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत
झांसी के इलाइट चौराहे पर हिंदूवादी संगठन ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का पुतला फूंका और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए उन पर मुकदमे की मांग की है. उन्होंने रामायण के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की थी. थाना नवाबाद इलाके का मामला है.
PM मोदी ने संतोख सिंह के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतोख सिंह चौधरी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, "सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्हें पंजाब के लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.