Breaking News Highlights: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अगले हफ्ते I2U2 वर्चुअल समिट में होंगे शामिल
Breaking News Live 14th June 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम की बड़ी खबरें हम आप तक पहुंचाएंगे.
भारत के साथ एक और क्वाड में अमेरिका शरीक होगा. अमेरिका, I2U2 यानी भारत-इज़राइल-यूएई और यूएस की साझेदारी वाली नई चौकड़ी में शामिल होगा. बाइडन प्रशासन ने एलान किया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं, जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया. जिस तरह से महिला सांसद जेबी माथेर को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटा, जिस तरह से उन्हें पीटा गया वह मोदी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
ईडी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कल भी पूछताछ जारी रहेगी.
डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को लेकर आपात बैठक बुलाई है. ये बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि यह आंकलन किया जा सके कि क्या मंकीपॉक्स एक इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी है.
मुंबई के ठाणे में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के दो मरीज और मिले हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे शहर में बीए.5 वेरिएंट के 2 और मरीज मिले हैं. मरीजों में एक 25 साल की महिला और दूसरी 32 साल की है. ये मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो गए हैं.
पंजाब पुलिस को लॉरेन्स बिश्नाई की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड देते हुए लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त करने के निर्देश दिए.
पीएम मोदी ने मुंबई में आज जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज 63,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया. प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में राज्य का बजट 2022-23 पेश किया.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ़्तार करने की अनुमति दी है.
दिल्ली में रोज मिलने वाले कोरोना के मामले 1000 के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1118 नए मामले मिले हैं. वहीं 500 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मौतें हुई हैं. दिल्ली में इस वक्त 3177 एक्टिव केस हैं.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली गैर-बीजेपी दलों की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. करीब एक घंटे पहले राहुल गांधी ईडी के दफ्तर से निकल गए थे. तब उनसे करीब 4 घंटे पूछताछ की गई थी.
वहीं बीते दिन भी दो बार, 10 घंटे तक ईडी ने राहुल से सवाल-जवाब किए थे.
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा- सूत्र
पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग वाली पंजाब पुलिस की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि, आर्म्स एक्ट मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की आज रिमांड अवधि खत्म होने पर दिल्ली पुलिस ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था. बिश्नोई के एडवोकेट ने कोर्ट के सामने कहा कि पंजाब पुलिस जरूरत पड़ने पर लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन दिल्ली में ही.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के दफ्तर से निकल गए हैं. उनका काफिला तुगलक रोड बंगले पर पहुंचा है. बीते दिन दो बार, 10 घंटे तक ईडी ने राहुल से सवाल-जवाब किए थे. वहीं आज अभी तक उनसे करीब 4 घंटे पूछताछ की गई.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राष्ट्रनायक के जीवन में भी तुकाराम जी जैसे संतों ने बड़ी अहम भूमिका निभाई. आज़ादी की लड़ाई में वीर सावरकर जी को जब सजा हुई, तब जेल में वो हथकड़ियों को चिपली जैसा बजाते हुए तुकाराम जी के अभंग गाते थे. हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए आज ये हमारा दायित्व है कि हम अपनी प्राचीन पहचान और परम्पराओं को चैतन्य रखें. इसलिए, आज जब आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनफ्रास्ट्रक्चर भारत के विकास का पर्याय बन रहे हैं तो हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास और विरासत दोनों एक साथ आगे बढ़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में संत तुकाराम शिला मंदिर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने संत तुकाराम मंदिर में संत तुकाराम महाराज के दर्शन किए. इस मौके पर पीएम ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य जन्म में सबसे दुर्लभ संतों का सत्संग है. संतों की कृपा अनुभूति हो गई, तो ईश्वर की अनुभूति अपने आप हो जाती है. आज देहू की इस पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर मुझे ऐसी ही अनुभूति हो रही है. देहू का शिला मंदिर न केवल भक्ति की शक्ति का एक केंद्र है बल्कि भारत के सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करता है. इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण करने के लिए मैं मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार व्यक्त करता हूं.
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध करने पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और अन्य को हिरासत में लिया.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कांग्रेस को ये समझने की जरूरत है कि ये केस कांग्रेस-बीजेपी के बीच नहीं है. इन्होंने पहले भ्रष्टाचार किया है और अब ड्रामा कर रहे हैं.
राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, दिल्ली पुलिस पर सरकार के दबाव की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. हम धारा 144 से निपट सकते हैं लेकिन आप हमें एआईसीसी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते. देश में स्थिति बहुत गंभीर है.
कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं के पैदल मार्च को रोके जाने के बाद कई बड़े नेता सड़कों पर बैठ गए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी सड़क पर बैठे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम शांति से पैदल मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें रोका गया. उन्होंने कहा कि पैदल मार्च करने में क्या परेशानी है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए.
कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका है. साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं अब सुरजेवाला ने कहा, मुख्यमंत्रियों को पीटा जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. बीते दिन 10 घंटे ईडी ने राहुल से सवाल-जवाब किए थे.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही कांग्रेस दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
राहुल गांधी बहन प्रियंका संग कांग्रेस दफ़्तर पहुंच चुके हैं. यहां दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, हम कानून के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं. अगर ईडी कानून का पालन करता है तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन ईडी कानून का पालन नहीं कर रहा है. हम पूछ रहे हैं कि अनुसूचित अपराध क्या है? कोई उत्तर नहीं. किस पुलिस एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है? कोई जवाब नहीं.
राहुल से ईडी पूछताछ मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ईडी का कोई मामला ही नहीं है. राहुल गांधी निडर नेता हैं वो किसी से नहीं डरते.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज फिर ईडी पूछताछ करेगी. राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी संग पार्टी दफ्तर के लिए निकल गए हैं.
नौकरियों को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां मोदी सरकार देगी.
मुंबई से सटे ठाणे शहर पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई है. जानकारी के मुताबिक, वेबसाइट शुरू करते ही "हैक्ड बाय वन हैट सायबर टीम" लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. सूत्रों ने बताया की जिस हैकर ने वेबसाइट हैक किया है उन्होंने संदेश दिया है कि, “भारत सरकार, तुम बारबार इस्लाम के संदर्भ में अड़चन लाते हो आपको सहनशीलता नहीं दिखाई देती जल्द से जल्द विश्व के मुस्लिमों से माफ़ी मांगों नहीं तो हम शांत नहीं रहेंगे."
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी दफ्तर में पेश होंगे. राहुल के बहनोई रॉबर्ट वाद्रा ने उनको लेकर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि, "आपके साथ पूरा देश खड़ा है."
रांची में जुमे की नमाज के बाद जिस तरह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारी हिंसा हुई उसकी साजिश दरअसल पहले ही रची जा चुकी थी. झारखंड के डीजीपी ने नीरज सिन्हा ने खुद यह स्वीकार किया है कि खुफिया विभाग यानी आईबी ने करीब 150 लोगों की ओर से रांच में अराजकता फैलाने का इनपुट दिया गया था. राजभवन अब रांची हिंसा को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार रहा है. यह रिपोर्ट अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रांची हिंसा को लेकर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरे की शुरुआत पूणे शहर के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन के साथ करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इसके बाद राजभवन में आयोजित एक कार्यकर्म में शामिल होंगे जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे. दोनों नेता एक साथ एक मंच पर साथ दिखाई देंगे जिसको लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रविवार देर रात बेंगलुरु के एक होटल में पुलिस ने रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब सिद्धांत को इस केस में जमानत मिल गई है. सिद्धांत के साथ चार लोगों को जमानत दी गई है.
सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी पुण्यतिथि है. 14 जून,2020 को वह यह दुनिया छोड़कर चले गए थे. 21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत ने टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर तय किया लेकिन ये सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है. दो साल पहले आज ही दिन उनकी डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित घर से मिली थी.
निफ्टी में अभी कुछ दिन तक और गिरावट आ सकती है. यह अपने वर्तमान स्तर से फिसलकर 14,500 या 14,000 तक भी आ सकता है. इसके पीछे कई वजहें गिनाते हुए विशेषज्ञों की ये राय है. सोमवार को निफ्टी 15,700 इंडेक्स से नीचे फिसला था, हालांकि बाद में कुछ अंकों की रिकवरी हुई.
नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. उन्हें मंगलवार को भी पेश होने के लिए कहा गया है. राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी (ED) के मुख्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद वो लगभग 2.30 बजे ईडी के ऑफिस से निकल गए थे. इसके बाद दोबारा पूछताछ के लिए राहुल गांधी 4 बजे के आसपास फिर से ईडी के ऑफिस पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी रात के करीब 11.30 बजे के आसपास ईडी के मुख्यालय से निकले.
बैकग्राउंड
Breaking News Live 14th June 2022: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Corruption) में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. उन्हें मंगलवार को भी पेश होने के लिए कहा गया है. सोमवार हो हुई पूछताछ में राहुल गांधी से बैंक अकाउंट समेत कई चीजों पर सवाल किए गए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी (ED) के मुख्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद वो लगभग 2.30 बजे ईडी के ऑफिस से निकल गए थे.
एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहर के भोजन के लिए ईडी कार्यालय से निकले हैं, वे पूछताछ के लिए फिर आएंगे. इसके बाद दोबारा पूछताछ के लिए राहुल गांधी 4 बजे के आसपास फिर से ईडी के ऑफिस पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी रात के करीब 11.30 बजे के आसपास ईडी के मुख्यालय से निकले.
सिद्धांत कपूर को मिली बेल
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रविवार देर रात बेंगलुरु के एक होटल में पुलिस ने रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब सिद्धांत को इस केस में जमानत मिल गई है. सिद्धांत के साथ चार लोगों को जमानत दी गई है. डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमाशंकर गुलेड ने जानकारी दी है कि सिद्धांत कपूर और चार लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया है. जब उन्हें बुलाया जाएगा तो उन्हें पुलिस स्टेशन आना होगा.
जावेद के घर पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पत्र याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट के आधा दर्जन वकीलों की तरफ से चीफ जस्टिस को भेजी गई पत्र याचिका भेजी गई थी. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कहा- "इस मामले में औपचारिक तौर पर याचिका दाखिल की जा सकती है. याचिका दाखिल कर मुकदमे को उसी दिन सुने जाने की अपील की जा सकती है."
वहीं पत्र याचिका दाखिल करने वाले वकील केके राय ने कहा कि औपचारिक याचिका तैयार की जा रही है. मंगलवार सुबह हाईकोर्ट में औपचारिक याचिका दाखिल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अदालत से इस याचिका को मंगलवार को ही सुने जाने का अनुरोध भी किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -