Breaking News Highlights: G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाली पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
Breaking Updates 14th November 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हैं. आगामी 1 दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 14th November 2022: आज चिल्ड्रंस डे यानी बाल दिवस है. चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू को दिया जाने वाला ट्रिब्यूट है जिन्हें बच्चे प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहते थे. नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 के दिन हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बाली के लिए रवाना होंगे. बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाला दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का यह शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा. मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
ज्ञानवापी केस में आज अहम दिन है. वाराणसी की एक अदालत सोमवार को हिंदू पक्ष की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी. इस याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाना के अंदर पाए गए 'शिवलिंग' की पूजा करने की अनुमति मांगी गई है. कोर्ट को तय करना है कि क्या यह याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जबकि दिल्ली के 250 वार्डो के नगर निगम के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
इंडोनेशिया: बाली में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्षोल्लास से स्वागत किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met people as he received a warm welcome in Bali, Indonesia. PM will attend the 17th #G20Summit in Bali.
— ANI (@ANI) November 14, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/Vaq1SI4Qcn
पीएम मोदी बाली पहुंचे
G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली पहुंच गए हैं.
Prime Minister Narendra Modi reaches Bali, Indonesia to attend the 17th #G20Summit
— ANI (@ANI) November 14, 2022
(Source: DD News) pic.twitter.com/EnlUGeOSW9
जो बाइडेन का ताइवान विवाद पर बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने झिंजियांग, तिब्बत और हांगकांग में चीन की प्रथाओं और मानवाधिकारों के बारे में व्यापक रूप से चिंता व्यक्त की. ताइवान पर उन्होंने विस्तार से बताया कि हमारी एक चीन नीति नहीं बदली है, अमेरिका किसी भी पक्ष की ओर से यथास्थिति में एकतरफा बदलाव का विरोध करता है. व्हाइट हाउस ने ये जानकारी दी.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार शरथ कमल अचंता को
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगी. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार शरथ कमल अचंता को दिया जाएगा. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ये जानकारी दी.
सत्यजित रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2022
सत्यजित रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 स्पेन से 90 वर्षीय फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय खंड में 180 फिल्म स्क्रीन की जाएंगी. गोवा में आयोजित होने वाले भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री ल. मुरुगन ने ये जानकारी दी.