Breaking News Highlights: G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाली पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Breaking Updates 14th November 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हैं. आगामी 1 दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा.

ABP Live Last Updated: 14 Nov 2022 08:57 PM
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

इंडोनेशिया: बाली में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्षोल्लास से स्वागत किया. 





पीएम मोदी बाली पहुंचे

G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली पहुंच गए हैं. 





जो बाइडेन का ताइवान विवाद पर बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने झिंजियांग, तिब्बत और हांगकांग में चीन की प्रथाओं और मानवाधिकारों के बारे में व्यापक रूप से चिंता व्यक्त की. ताइवान पर उन्होंने विस्तार से बताया कि हमारी एक चीन नीति नहीं बदली है, अमेरिका किसी भी पक्ष की ओर से यथास्थिति में एकतरफा बदलाव का विरोध करता है. व्हाइट हाउस ने ये जानकारी दी.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार शरथ कमल अचंता को

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगी. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार शरथ कमल अचंता को दिया जाएगा. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ये जानकारी दी.

सत्यजित रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2022

सत्यजित रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 स्पेन से 90 वर्षीय फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय खंड में 180 फिल्म स्क्रीन की जाएंगी. गोवा में आयोजित होने वाले भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री ल. मुरुगन ने ये जानकारी दी.

श्रद्धा मर्डर केस का डीसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान

श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली के महरौली में लड़की की हत्या को लेकर डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली के महरौली में एक लड़की की जघन्य हत्या का स्वत: संज्ञान लिया है. यह बताया गया है कि लड़की अपने लिव-इन पार्टनर के साथ एक फ्लैट में रह रही थी.

जो बाइडेन और शी जिनपिंग की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है. शी जिनपिंग ने कहा कि मैं संबंधों को वापस पटरी पर लाने और दोनों देशों और दुनिया की सेवा करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

ईडी के सामने पेश हुए डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए.

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने यूपी के मंत्री को लिखा पत्र

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पूरनपुर तहसील अंचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7.27 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में घोटाला को लेकर उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखा. उन्होंने ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा (आरईएस) के ठेकेदार और विभागीय इंजीनियरों के खिलाफ कथित संलिप्तता के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. एक वायरल वीडियो के बाद उन्होंने ये बात कही. वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति को नंगे हाथों से सड़क की सबसे ऊपरी परत छीलते हुए दिखाया गया है.

नेताजी की जयंती पर छुट्टी घोषित करने की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने और स्मारक हॉल बनाने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका कड़ी मेहनत करना है, जैसे नेता जी ने कड़ी मेहनत की.

गाजियाबाद में कुत्ते को फांसी के फंदे से लटकाकर मार डाला

गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो युवकों ने एक कुत्ते को फांसी के फंदे से लटकाकर मार डाला. वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. इस वीडियो में दो शख्स एक कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाए हुए दिख रहे हैं. साथ ही अपने अपने हाथों में रस्सी का एक एक सिरा भी पकड़ा हुआ है जिसे दोनों अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं ताकि कुत्ते का दम घुट जाए.

'गोली मारने' की टिप्पणी पर कर्नाटक बीजेपी नेता गिरफ्तार, बाद में जमानत पर रिहा

कर्नाटक पुलिस ने आज कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे को धमकी देने के आरोप में भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया. फिर उन्हें चेतावनी के साथ स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया.

असम में सेना और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

असम के तिनसुकिया जिले में आज सेना के जवानों और अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बारपथार इलाके में सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सेना की टीम गश्त कर रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने कहा, ‘‘ जब यह मुठभेड़ शुरू हुई तब सैन्य गश्ती दल नियमित ड्यूटी पर था.  अभियान अब भी जारी है.’’ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बड़े धमाके की आवाज सुनी है.

UP: मुरादाबाद के ईदगाह बाजार में एक सूती कपड़े के गोदाम में लगी आग

यूपी में मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के ईदगाह बाजार में एक सूती कपड़े के गोदाम में आग लग गई. अग्नि सुरक्षा अधिकारी शत्रुघ्न ने बताया, "इसमें गद्दों में रुई भरने का काम किया जाता था. हमारी 3 गाड़ियों ने आग पर काबू कर लिया है. आग की चपेट में 3 दुकानें आई थीं."



नागालैंड के पूर्व CM एससी जमीर ने निधन की अफवाहों को किया खारिज

पांच बार नागालैंड के मुख्यमंत्री रह चुके 91 वर्षीय एस.सी. जमीर ने अपनी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति और मृत्यु के बारे में उड़ती हुई अफवाह को खारिज कर दिया है. जमीर ने कहा, "भगवान की कृपा से मेरा स्वास्थ्य काफी अच्छा है." सोशल मीडिया और स्थानीय टीवी चैनलों पर पोस्ट किए गए 49 सेकंड के एक वीडियो में, राजनीतिक दिग्गज और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में राष्ट्रवाद के नायक ने कहा, "यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग हैं, जो मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, जो पूरी तरह से झूठ है."

केरल के NGO से 9 लड़कियां गायब

केरल के कोट्टयम जिले में एक एनजीओ की ओर से चलाए जा रहे आश्रय गृह से नौ लड़कियां सोमवार (14 नवंबर) सुबह लापता हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित लड़कियों सहित लापता लड़कियों की तलाश की जा रही है.

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने महरौली थाना इलाके में करीब छह महीने पहले हुई एक हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है. आफताब नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर श्रद्धा नाम की एक युवती की हत्या का आरोप है. दोनों लिव इन में रहते थे. पुलिस का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े किए थे. उसने इन टुकड़ों को फ्रिज में रखा और 18 दिन तक तड़के उठकर वह उनको ठिकाने लगाते रहा. 

सुप्रीम कोर्ट ने आरआईएल के खिलाफ सेबी की समीक्षा याचिका की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की एक याचिका को 2:1 के बहुमत से खारिज कर दिया. इस याचिका में 5 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसमें बाजार नियामक को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के साथ कुछ दस्तावेज साझा करने का निर्देश दिया गया था. 

15 GRG कांग्रेस वॉर रूम में कांग्रेस 'टास्क फोर्स- 2024' की बैठक

कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, पार्टी सांसद दिग्विजय सिंह, राजस्थान के विधायक सचिन पायलट और अन्य नेता 15 GRG कांग्रेस वॉर रूम में कांग्रेस 'टास्क फोर्स- 2024' की बैठक के लिए पहुंचे.

दिल्ली आबकारी नीति मामला: ED ने नायर, बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के मीडिया प्रचार प्रभारी विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है. इससे पहले, दोनों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अदालत में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी.

भारत में कोविड-19 के 547 नये मामले

भारत में कोविड-19 के 547 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,924 हो गयी.  अप्रैल 2022 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले एक हज़ार से कम दर्ज किए गए हैं.

पाकिस्तानी झंडे के रंग में 'BHN' लिखा हुआ विमान आकार का गुब्बारा मिला

जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के घगवाल में कल पाकिस्तानी झंडे के रंग में 'बीएचएन' लिखा हुआ एक विमान के आकार का गुब्बारा मिला. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया.



G20 लीडर्स समिट से पहले PM मोदी का प्रस्थान वक्तव्य

G20 लीडर्स समिट से पहले PM मोदी ने कहा, "बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा. बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा. मैं 15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं."

प्रधानमंत्री मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया. देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू का जन्म 1889 में हुआ था और वह कांग्रेस के एक प्रमुख नेता व स्वतंत्रता सेनानी थे. 1964 में प्रधानमंत्री के पद पर रहने के दौरान उनका निधन हो गया था.

कांग्रेस नेताओं ने जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने उन्हें शांतिवन में श्रद्धांजलि अर्पित की.



बाली पहुंचे बाइडेन, G20 शिखर सम्मेलन से पहले चीनी राष्ट्रपति शी से होगी मुलाक़ात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बाली पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी बाली पहुंचने की संभावना है. G20 समिट से पहले जिनपिंग की बाइडेन के साथ लंबे समय से प्रतीक्षित बैठक होनी है. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन रूस युद्ध, ताइवान मसला और उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.

नोएडा में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया. वह लूट के मामलों में वांछित था. मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी वसीम अकरम को गिरफ्तार कर लिया. वह दिल्ली का रहने वाला है.

इस्तांबुल में बम विस्फोट करने वाला शख्स गिरफ्तार

टर्की के इस्तांबुल में हुए बड़े आत्मघाती हमले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार (13 नवंबर) शाम को इस्तांबुल के मध्य में एक व्यस्त इलाके में जोरदार विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई और 81  लोग घायल हो गये थे. 


पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब अमृतसर समेत पंजाब के कुछ हिस्‍सों में तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.1 रिक्टर स्केल की मांपी गई. भूकंप का केंद्र पाकिस्‍तान के पंजाब में था. भूकंप की गहराई 120 किलोमीटर बताई गई.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 14th November 2022: आज चिल्ड्रंस डे यानी बाल दिवस है. चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू को दिया जाने वाला ट्रिब्यूट है जिन्हें बच्चे प्यार सेचाचा नेहरूकहते थे. नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 के दिन हुआ था.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बाली के लिए रवाना होंगे. बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाला दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का यह शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा. मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे


ज्ञानवापी केस में आज अहम दिन है. वाराणसी की एक अदालत सोमवार को हिंदू पक्ष की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी. इस याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाना के अंदर पाए गए 'शिवलिंग' की पूजा करने की अनुमति मांगी गई है. कोर्ट को तय करना है कि क्या यह याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं


दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जबकि दिल्ली के 250 वार्डो के नगर निगम के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.