Breaking News Highlights: JEE (मेन) 2023 दो सत्रों में किया जाएगा आयोजित, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

Breaking News Updates 15th December ' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 15 Dec 2022 10:50 PM
पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने मेटे फ्रेडरिकसन को डेनमार्क के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में हमारे सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हूं.

UNSC में विदेश मंत्री का संबोधन

UNSC में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि एक चुनौती यह है कि हम दोहरे मानकों से कैसे निपटें. बहुत लंबे समय के लिए कुछ लोग इस दृष्टिकोण को अपना रहे हैं कि आतंकवाद एक अन्य साधन या युक्ति है. किसी भी देश को आतंकवाद से राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

जेईई (मेन) 2023 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा

जेईई (मेन) 2023 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा- जनवरी 2023 में सत्र-1 और अप्रैल 2023 में सत्र-2 में. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि जेईई (मेन) 2023 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.

हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को भारत कभी नहीं भूलेगा- पीएम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आर्मी हाउस में 'एट होम' रिसेप्शन में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "1971 के युद्ध में जीत हासिल करने वाले हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को भारत कभी नहीं भूलेगा." 





मेडेन फार्मा के कफ सिरप का मामला

केंद्र ने कहा है कि गाम्बिया में कथित तौर पर 66 बच्चों की मौत का कारण बनने वाली मेडेन फार्मा की चार खांसी की दवाई के कंट्रोल सैंपल "मानक गुणवत्ता" के पाए गए.

अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम

अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ कोलकाता में 28वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. 





नीतीश कुमार का बयान शर्मनाक है- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता से उनका (नीतीश कुमार) मोह भंग हो गया है. छपरा में 40 से ज्यादा लोगों की मृत्यु को प्रशासन ने छिपाया और प्रचार किया कि मृत्यु बीमारी से हुई है. 40 लोगों की मृत्यु के बाद (नीतीश कुमार का) यह कहना कि जो पिएगा वो मरेगा शर्मनाक है.

भगोड़े नीरव मोदी की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज

भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की गुरुवार (15 दिसंबर) को ब्रिटेन में प्रत्यर्पण के खिलाफ आखिरी अपील खारिज हो गई है. इसी के साथ नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी का खुलासा होने पर 2018 में भारत से भाग गया था. 

विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट में होंगे- सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट में होंगे. राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किए गए 10 वादों को हम पूरा करेंगे. 

असम में जंगली हाथियों के हमले में 3 की मौत

असम के लखीपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी ध्रुबा दत्ता ने बताया कि गोलपारा में आज जंगली हाथियों के हमले में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. अधिकारी ने कहा कि इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. 





अग्निपथ भर्ती योजना पर सुनवाई

अग्निपथ भर्ती योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.

शराब कांड पर बीजेपी ने मांगा सीएम नीतीश से इस्तीफा

छपरा शराब कांड बिहार विधानसभा से लेकर संसद तक उठते दिखा. भारती जनता पार्टी के विधायकों ने सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा. वहीं, इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो शराब पीएगा वो मरेगा. 

अब से कुछ देर में शुरू होगी वायुसेना युद्धाभ्यास

वायुसेना युद्धाभ्यास आज दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी और शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक चलेगी.

साढ़े 11 बजे तक राज्यसभा स्थगित

तवांग मुद्दे पर चर्चा को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे बाद 11.30 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. विपक्ष सरकार से मांग कर रहा है कि वो इस मामले पर सवालों के जवाब दें.

हिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकला चीन का जासूसी जहाज

चीन का जासूसी जहाज यांग-वांग- 5 हिंद महासागर क्षेत्र से बाहर निकला है. भारतीय नौसेना लगातार निगरानी कर रही थी.

नकली बिकेगा तो मौत होगी- नीतीश कुमार

शराब बंदी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, जब यहां शराबबंदी नहीं थी तब भी अन्य राज्यों में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती थी. लोगों को सतर्क रहना चाहिए. यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा जिससे लोगों की मौत हो जाएगी. 

आप सासंद ने तवांग मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की मांग

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तवांग में भारत-चीन के बीच हुए हिंसक संघर्ष के मुद्दे को राज्यसभा के शून्यकाल में उठाने की अनुमति मांगी. 

'ऑपरेशन लोटस' को लेकर राज्यसभा में चर्चा के लिए प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने ऑपरेशन लोटस को लेकर राज्यसभा में चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस के ज़रिए बीजेपी तमाम राज्यों में चुनी हुई सरकार को गिराने का काम करती है. 

छपरा मामले पर गिरीराज सिंह ने कहा- सीएम ऐसा व्यवहार करते हैं कि...

छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है. बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए. मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता.

BJP सांसद ने राज्यसभा में दिया जीरो आवर नोटिस

बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर हाट को फिर से खोलने की आवश्यकता पर चर्चा के लिए राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस (Zero Hour Notice) दिया. 

जयशंकर दोहरा रहे हैं पिछली गलती- मनीष तिवारी

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शायद भारतीय इतिहास और कूटनीति के कुछ अध्यायों पर दोबारा गौर करना चाहिए. दुर्भाग्य से वे वही गलती कर रहे हैं जो रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने की थी. जब खतरा चीन है तो पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. 

राज्यसभा में ग्लोबल वार्मिंग को लेकर होगी चर्ची

ग्लोबल वार्मिंग के गंभीर प्रभाव और इससे निपटने के लिए आज दोपहर के समय राज्यसभा में चर्चा की जाएगी. इस मुद्दे को द्रमुक नेता तिरुचि शिवा, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और भाकपा सांसद पी संतोष कुमार उठाएंगे. 

आज संसद में फिर हंगामे के आसार

आज एक बार फिर से लोकसभा और राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर हंगामा होने के आसार है. विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. आज भी दोनों सदनों में विपक्ष सरकार से इसे लेकर जवाब की मांग कर सकता है. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला करेंगे बैठक

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला आज सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय में दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में दिया सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

आप सांसद राघव चड्ढा ने हायर जुडिशरी में नियुक्तियों में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप और न्यायिक नियुक्तियों में देरी/बाधाओं पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. 

मनीष तिवारी ने लोकसभा में तवांग मुद्दे पर चर्चा के लिए दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज सिपाही चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं मगर चीन सरहद पर क्यों तनाव बढ़ा रहा है, इस पर संसद में व्यापक चर्चा की जरूरत है. 

राजस्थान के गोल्या से हुई आज भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पदयात्रा की शुरुआत गोल्या से की. इस दौरान भारी संख्या में लोग नजर आए. (Image Source: ANI)


एयरफोर्स का आज से युद्धाभ्यास

तवांग में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बीच आज से भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान दो दिवसीय युद्धाभ्यास करने जा रही है, जोकि दो दिन यानी 15 और 16 दिसंबर को होगा. ये एक्सरसाइज असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में की जाएगी. 

दिल्ली तेजाब कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पोशी

दिल्ली के तेजाब कांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, राजधानी में एक छात्रा पर 14 दिसंबर यानी बुधवार को एसिड फेंकने (Acid Attack) का मामला सामने आया था. दिल्ली के द्वारका मोड़ पर एक लड़के ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 8th December ' 2022:  भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग इलाके में हुई झड़प को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला जारी है. आज एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में इसे लेकर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष लगातार भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. बीते दिन भी इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा हुआ था और विपक्ष ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में वॉकआउट किया था.


राजधानी में एक छात्रा पर 14 दिसंबर यानी बुधवार को एसिड फेंकने (Acid Attack) का मामला सामने आया था. दिल्ली के द्वारका मोड़ पर एक लड़के ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था. मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. आज तीनों को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. 


एयरफोर्स का आज से युद्धाभ्यास


तवांग में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बीच आज से भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान दो दिवसीय युद्धाभ्यास करने जा रही हैं. यह एक्सरसाइज असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों की एयर स्पेस में 15 दिसंबर और 16 दिसंबर तक की जाएगी. दोनों देशों के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को तवांग में झड़प हो गई थी. इसमें दोनों देशों के सैनिक घायल हुए थे. हालांकि घायलों में चीनी सैनिकों की संख्या अधिक थी. 


भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद जो जवाब दिया, उसकी चर्चा खूब हो रही है. जयशंकर ने किसी भी देश का नाम लिए बिना पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों पर प्रभावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है, फिर चाहे वह महामारी, जलवायु परिवर्तन, संघर्ष या आतंकवाद की ही बात क्यों न हो.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.