Breaking News Highlights: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा पर हुई चर्चा
Breaking News Updates 13 August 2022: ओडिशा में लगातार हो रही बारिश से लेकर कोरोना केस तक, दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Today Live: राजस्थान में लम्पी वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को लम्पी त्वचा रोग (Lumpy skin disease) की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया. सीएम अशोक गहलोत जानकारी दी कि राज्य के लगभग 15 जिलों में पशुओं में लम्पी त्वचा रोग फैल गया है. फिलहाल उन्होंने इस दौरान लम्पी चर्म रोग की रोकथाम में तेजी लाने पर जोर दिया है.
बिहार सत्ता पर 8वीं बार काबिज हुए सीएम नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रमंडल का आज विस्तार होना है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 31 नए मंत्री बनने वाले हैं जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आरजेडी ने 15 पद लेकर बाजी मार ली है. लेकिन नीतीश और तेजस्वी यादव के लिए अपनी सरकार का ये गठन चुनौतियों के कांटों भरे ताज से कुछ कम नहीं कहा जा सकता. हालांकि दोनों की जोड़ी ने अपने इस विस्तार में हर तरह का समीकरण साधने की कोशिश की है लेकिन राजनीति में सबको खुश रख पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है.
विराट कोहली भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई. कोहली के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज है. वे भारत के तीसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. भारत ने (16 अगस्त 2021) आज ही के दिन इंग्लैंड को हराया था. कोहली से पहले सिर्फ दो कप्तान ही ऐसा कर सके हैं. महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दिलाई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 8,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15,040 लोग ठीक हुए है. देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,11,252 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.15% है.
दिल्ली में कोरोना के 917 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 917 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 1566 मरीज ठीक हुए और 3 लोगों की मौत हुई. राजधानी में सकारात्मकता दर 19.20% है और सक्रिय मामले 6,867 हैं.
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, "मेरे दोस्त से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से आज बात की. विनाशकारी जंगल की आग से निपटने में फ्रांस के साथ भारत की एकजुटता का संदेश दिया. हमने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत चल रहे द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा की. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैं खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा की वैश्विक चुनौतियों का जवाब देने में घनिष्ठ सहयोग करने के लिए भी सहमत हैं."
महाराष्ट्र सरकार ने एक साथ राष्ट्रगान गाने की अपील की
महाराष्ट्र सरकार ने सभी लोगों से कल 17 अगस्त को सुबह 11 बजे के बीच एक साथ राष्ट्रगान गाने की अपील की है.
कल होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
दिल्ली में कल यानी 17 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक सुबह 11 बजे से होगी.
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
वित्तीय स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की.