Breaking News Highlights: CBI ने भगोड़े मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी को लेकर 2 नए मामले दर्ज किए

Breaking Updates 16th December 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको यहां ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 16 Dec 2022 09:20 PM
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर वार

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है. वीडियो साक्ष्य के बावजूद उनका कहना है कि भारतीय सैनिकों को चीनियों ने पीटा है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?. 

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 65 की मौत

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है. 

आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में 5 छात्र डूबे

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 5 छात्र नदी में डूब गए हैं. सर्किल इंस्पेक्टर गोविंद राज कहा कि कृष्णा नदी में आए 7 छात्रों में से 5 डूब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 1 छात्र को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान की गई.

राज्यवर्धन सिंह राठौर का राहुल गांधी पर पलटवार

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है.

भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ 2 नए मामले दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भगोड़े मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ कथित रूप से बैंकों के एक कंसोर्टियमको 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में 2 नए मामले दर्ज़ किए हैं.

चीन को लेकर राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है, इस तथ्य को छिपा रही है. 

ऐसे बयान विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते- अनुराग ठाकुर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है. इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते.

मीनाक्षी लेखी का बिलावल भुट्टो को जवाब

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है. ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है. 

भारत का बिलावल भुट्टो को करारा जवाब

संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया है. भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को 'असभ्य' बताया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं. पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 को भूल गए हैं.

बिहार के बेगूसराय जिले में शराब पीने से एक की मौत

बिहार में जहरीली शराब का तांडव बरकरार है. छपरा और सीवान के बाद बिहार के बेगूसराय जिले में शराब पीने से एक की मौत का मामला सामने आया है. 

छपरा के बाद सीवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बिहार में एक और शराब कांड सामने आया है. यहां छपरा के बाद, सीवान के भगवानपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. 

मित शाह और भूपेंद्र पटेल ने की BJP विधायकों के साथ बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की. 

हिमाचल में 22 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा. 

करोड़ों रुपये का कारोबार करने वाले फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ केस दर्ज: पुणे

पुणे में कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों रुपये का कारोबार और ठगी की जा रही थी. दत्तावाड़ी पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. 


 

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने मामले में जमानत के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पुलिस पूछताछ के बाद आफताब न्यायिक हिरासत में है. उसकी जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी. 

शराब से मौत पर मुआवजा नहीं: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जहरीली शराब कांड मामले को लेकर कहा कि शराब से मौत पर मुआवजा नहीं दिया जाएगा. पीएम ने भी बिहार में शराबबंदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले की क्या ही मदद की जाएगी. पिएंगे तो मरेंगे ही. 

SC पहुंचा बिहार जहरीली शराब कांड का मामला

बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच और कार्य योजना तैयार करने की मांग की गई है. याचिका में पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की गई है. 

बिहार विधानसभा: तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विपक्ष के नेता ने उठाई कुर्सी

बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के नेता को हाथ में कुर्सी उठाते हुए देखे गया. 





राज्यसभा में विपक्ष का आरोप- नहीं दिया जा रहा बोलने का मौका

राज्यसभा में जीरो आवर में विपक्ष का आरोप है कि उपसभापति सदस्यों को उनकी तरफ से दिए गए नोटिस के आधार पर बोलने का मौका दे रहे हैं, लेकिन विपक्ष को मौका नहीं मिल रहा है. इसलिए विपक्ष नारे लगा रहा है. वहीं, कांग्रेस का चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा जारी है. 


 


 

संसद में फिर उठा तवांग झड़प का मुद्दा

तवांग झड़प का मुद्दा आज फिर संसद में उठा है. राज्यसभा उपसभापति ने कार्यस्थगन प्रस्ताव नोटिस खारिज कर दिया.

हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म महाराष्ट्र की धरती पर नहीं चलने दी जाएगी: राम कदम

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक राम कदम भी इस विवाद में कूद गए हैं. राम कदम ने कहा है कि हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म महाराष्ट्र की धरती पर नहीं चलने दी जाएगी. राम कदम ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व की विचारधारा वाली सरकार है. उन्होंने फ़िल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को अपनी भूमिका साफ करने के लिए भी कहा.

JNU में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरु विद्यालय किसी न किसी वजह से विवादों में रहता है और अलग अलग मुद्दों को लेकर यहां होने वाले प्रदर्शन भी चर्चा में रहते है. बीते गुरुवार रात को फिर एक बार जेएनयू से प्रदर्शन की खबर आई लेकिन इस बार प्रदर्शन छात्र नहीं कर रहे थे बल्कि यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किया. 350 सुरक्षा कर्मियों को बीते 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. इस वजह से आखिर परेशान होकर ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने प्रदर्शन के लिए गुरुवार रात ताक़रीबन 9:30 बजे जेएनयू के मुख्य गेट को बंद कर दिया और प्रदर्शन किया.

शुभेन्दु अधिकारी के कार्यक्रम मे भगदड़, 5 लोग गिरफ़्तार

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी के एक कार्यक्रम मे हुई भगदड़ में 5लोग गिरफ़्तार किए गए हैं. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने राम कृष्ण दंगल इलाके में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ का मामला दर्ज किया है. नामजद एफआईआर में वार्ड नंबर 27 के पूर्व मेयर व वर्तमान बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी बीजेपी पार्षद हैं. 

तवांग में झड़प पर पूर्वी सेना कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल

तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प पर पूर्वी सेना कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा, "PLA ने LAC को पार किया, विरोध में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं. इसका स्थानीय स्तर पर समाधान हुआ. इसे लेकर बुमला में एक फ्लैग भी मीटिंग हुई, हम स्थिति पर नियंत्रण में हैं. सैन्य पुरुषों के रूप में हम हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं. शांति हो या संघर्ष, प्राथमिक कार्य बाहरी या आंतरिक खतरे के खिलाफ देश की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करना है. हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिकताओं के लिए तैयार."

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सैन्य अस्पताल के पास सुबह-सुबह गोलीबारी, दो लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सैन्य अस्पताल के पास अज्ञात आतंकवादियों की ओर से सुबह-सुबह गोलीबारी की गई. इस घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है. पुलिस, सुरक्षा बल और नागरिक प्रशासन के अधिकारी साइट पर हैं.

विजय दिवस: CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण

CDS जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.



Vijay Diwas के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


लोकसभा में आज भी भारी हंगामे के आसार, कांग्रेस सांसद ने चीन पर चर्चा के लिए दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा विवाद की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

CBI की चार्जशीट में खुलासा, सोनाली फोगाट को FORCIBLY दी गई थी ड्रग्स
सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने अपनी चार्जशीट में यह खुलासा किया है कि सोनाली फोगाट को MDMA ड्रग्स जबरदस्ती दी गई थी. वो भी एक बार नहीं बल्कि 7 बार उसे प्लास्टिक की बोतल से ड्रग्स पिलाई गई थी. चार्जशीट के मुताबिक जब सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सभी कर्लिज रेस्टोरेंट में तब सुधीर और सुखविंदर उसे प्लास्टिक की बोतल से कुछ पिला रहे थे. इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया था. जब तमाम सीसीटीवी की जांच की गई तो सीबीआई ने पाया कि सोनाली को सुधीर और सुखविंदर ने 7 बार ड्रग्स दी थी.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक संतरी ने आज सुबह कथित तौर पर गोलियां चला दी, जिसमें दो आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हताहत हुए लोग कथित तौर पर सेना के साथ कुलियों (पोर्टर) के रूप में काम करते थे. वे सुबह करीब सवा छह बजे जिले में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास जा रहे थे, तभी संतरी ने उन पर गोलियां चला दी.

महाराष्ट्र में 13 लोगों की कातिल माने जानेवाली अवनी नाम की शेरनी को बचाने की मुहिम चलाने वाली डॉक्टर सरिता के घर में घुसे 8 हथियार बंद डकैत

मुंबई से सटे क़र्ज़त से किसी का भी दिल दहला दे ऐसी घटना सामने आई है, जहां 8 अज्ञात लोग हथियार से लैस थे वे लोग वॉइल्डलाइफ़ एक्टिविस्ट डॉक्टर सरिता सुब्रमण्यम के घर में घुस गए. चौंकाने वाली यह है की इन लोगों ने घर से किसी भी तरह का सामान चुराया नहीं. 

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई है. वाराणसी की जिला अदालत में चल रहे श्रृंगार गौरी केस को लेकर मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी है. ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने 12 सितंबर को जिला जज की कोर्ट से अर्जी खारिज किए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. आज की सुनवाई में हिंदू पक्ष अपनी बहस को आगे बढ़ाएगा.

प्रयागराज : यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता विक्रमाजीत मौर्य का दिल का दौरा पड़ने से निधन

यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता विक्रमाजीत मौर्य का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. आज दोपहर 2:00 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार होगा.

बिहार: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50

बिहार में छपरा जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है.

मलेशिया की राजधानी में भूस्खलन, 8 की मौत

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भूस्खलन हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

राजस्थान: राहुल गांधी के नेतृत्व में आज दौसा के मीणा हाईकोर्ट से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत


राजस्थान के श्री गंगानगर में नशामुक्ति केंद्रों पर छापेमारी

राजस्थान के श्री गंगानगर में 11 स्थानों पर नशामुक्ति केन्द्रों पर छापेमारी कर लाखों का ड्रग्स जब्त किया है. जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया, "यह बिना लाइसेंस के चल रहे थे. हमें यहां नर्स, डॉक्टर कोई नहीं मिला. तकरीबन सारे मरीज पंजाब के थे. इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 16th December 2022: आज हिंदुस्तान विजय दिवस मना रहा है. 1971 में युद्ध के विजय दिवस की सालगिरह पर सीडीएस आज वॉर मेमोरियल जाएंगे जहां वो शहीद जवानों का श्रद्धांजलि देंगे. उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. वहीं ज्ञानवापी केस की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई जा रहेगी. दोपहर साढ़े 3 बजे सुनवाई शुरू होगी. कल पूरी नहीं हो सकी सुनवाई.


भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UNSC में पाकिस्तान को फिर लताड़ लगाई है. 24 घंटे में पाकिस्तान पर विदेश मंत्री ने दूसरी बार निशाना साधा और दुनिया के सामने एक्सपोज किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का एपिसेंटर बहुत ज्यादा एक्टिव है. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने पूरी दुनिया को आतंक के खिलाफ हिंदुस्तान का संकल्प सुनाया और कहा कि अब एक और 26/11 नहीं होने दे सकते. 


विदेश मंत्री ने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी भी देश को आतंकवाद से राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए. जब आतंकवाद से निपटने की बात आती है, तो हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर करना चाहिए और शून्य-सहिष्णुता के दृष्टिकोण को प्रकट करना चाहिए. आतंकवाद से जुड़े सबूत-समर्थित प्रस्तावों पर पर्याप्त कारण बताए बिना रोक लगा दी जाती है. 


बिहार के छपरा शराब कांड में मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है. कल विधानसभा से लेकर संसद तक जहरीली शराब के मुद्दे पर हंगामा हुआ. इस मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर भी हंगामा हुआ है. आज भी बिहार विधानसभा में शराबकांड की गूंज सुनाई दे सकता है.


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी आज जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का नया थीम सॉन्ग भी लॉन्च करेंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमुंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत 40 विधायक भी शामिल होंगे. यात्रा अभी राजस्थान के दौसा में चल रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.